Name

Tarun Name Meaning in Hindi

जानिये तरुण नाम के ये सच को, जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएँगे | अगर आपका नाम तरुण है, तो आपको यह जरूर जानना चाहिए की, क्या होता है इस नाम का सही अर्थ एवं महत्व | ऐसा माना जाता है की, इस धरती में जन्म लेने वाले मनुष्य का जो भी नाम होता है | वह उसके जीवन में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है जिससे उसकी पूरी जीवन बदल सकती है | इसलिए आज हम “T” अक्षर से शुरू होने वाले इस पवित्र नाम Tarun के बारे में जानने वाले हैं, जो सुनने में बड़ा ही सुन्दर लगता है | तो आइये जानते हैं, Tarun name meaning in hindi, आज आपको इस नाम की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक मिलने वाली है |

Tarun name meaning and information

यह तरुण मुख्य रूप से भारत देश के बच्चों के बच्चों का रखा जाने वाला एक नाम है, जो अन्य कई हिंदी भाषीय देशों में भी उपयोग की जाती है | आपको बता दे की, इस नाम की उत्पाति हिंदी भाषा से हुई है, जो सुनने में बड़ा ही प्यारा लगता है | यह नाम हिन्दू तथा अन्य सभी धर्मो के बच्चों का रखा जा सकता है | अगर आप इस नाम का सही अर्थ जानने के लिए बेचैन हो रहे हैं, तो अब आपकी इन्तजार की घडी ख़त्म होती है |

  • कोमल
  • युवा

इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Traun) = तरुण

तरुण नाम का अर्थ कोमल एवं युवा होता है तथा इन लोगों का राशिफल मीन होता है | इस नाम वाले लोगों के लिए हीरा रत्न बड़ा ही शुभ होता है | ये तरुण नाम वाले इंसान बहुत आदर्श एवं संस्कारी होते हैं एवं सदैव अपने अभिभावक की आज्ञा का पालन करते हैं | इसके अलावे ये कभी भी अपने अभिभावक के प्रति बुरा नहीं सोचते हैं एवं सदैव उनकी सेवा करते हैं | इन्हें खेलना कूदना बहुत पसंद है तथा ये अपना खालि समय अक्सर खेलने में ही बिताते हैं |

Name/नाम Tarun/तरुण
meaning/अर्थ कोमल/युवा
Origin/उत्पति Hindu/Indian
Horoscope/राशीफल Tula/तुला
Gemstone/रत्न Heera/हीरा
Rudraksh/रुद्राक्ष छः मुखी रुद्राक्ष
Numerology/नामंक 9

Quality and characters / गुणवत्ता और चरित्र:

  • तरुण नाम वाले व्यक्ति बड़े ही शांत एवं साधारण स्वाभाव वाले होते हैं |
  • अगर इन लोगों को कोई व्यक्ति भला – बुरा कहता है तो, ये उन्हें बहुत अच्छे तरीके से पलटकर जवाब देना पसंद करते हैं क्यूंकि इन्हें अपने बारे में चुप – चाप सुनना पसंद नहीं है |
  • इन लोगों को गाने सुनने में बड़ा मजा आता है तथा ये अक्सर अपना खाली समय गाना सुनकर ही बिताया करते हैं |
  • ये अपने किसी भी कार्य में कोई लापरवाही पसंद नहीं करते हैं |
  • इन्हें नयी – नयी चीजों के बारे में जानना बहुत अच्छा लगता है |
  • तरुण नाम वाले लोगों को अपना जीवन अपने जीवन साथी के साथ प्यार से रहकर बिताना चाहते हैं |
  • ये तरुण नाम के लड़के लोग खेल – कूद में काफी रुचि रखते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close