Full Form

MBA Full Form in Hindi – एमबीए क्या है और कोर्स से जुडी जानकारी

MBA का Full Form होता है Master of Business Administrator. MBA एक education की फील्ड में एक मास्टर डिग्री होती है, जिसमे business से सम्बंधित जानकारियाँ दी जाती है तथा पढाई जाती है | इसे post-graduation के तौर पर master degree भी कहा जा सकता है | यह उन विद्यार्थियों के लिए होता है, जो भविष्य में business करना चाहते हैं या business से सम्बंधित नौकरियां पाना चाहते हैं | तो चलिए जानते हैं, इस कोर्स के बारे में की इस इसे किस प्रकार का syllabus होता है तथा इसे करने के लिए कितना समय लगता है, इत्यादि |

MBA Full Form: Master of Business Administration / व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर

यह MBA एक बहुत ही popular master degree कोर्स है, जिसमे व्यापार से सम्बंधित जैसे Business Management, Finance, Marketing, आदि की जानकारियां दी जाती हैं | इस कोर्स की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में की गयी थी, जो आज पूरे विश्व में पढाई जाती है | इस कोर्स में विद्यार्थियों को व्यापार से सम्बंधित वो सारी जानकारियां प्रदान की जाती है, जो एक व्यापारी के पास होनी चाहिए |

यह कोर्स MBA पूरे दो वर्ष का होता है, जिसमे 4 सेमस्टर परीक्षाएं को पास करनी होती है | इस कोर्स में हर सेमेस्टर में कम से कम 8 से 10 विषयों के पेपर होते हैं | इस कोर्स में विद्यार्थियों को सबसे पहले depth training प्रदान की जाती है तथा एक सफल businessman, manager तथा business leader बनने के लिए आवश्यक skill के साथ तैयार किया जाता है | इस कोर्स में conversation, teamwork, group discussion तथा social interaction की skill लगभग एक या दो वर्षों के भीतर दी जाती है, जो बहुत ही आवश्यक होता है |

आज पूरे भारत में इस MBA कोर्स को करने के लिए कई विश्विद्यालय हैं, जो विद्यार्थियों को इस कोर्स में master बना देते हैं | इसके अलावे अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तथा कक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं, तो हमारे देश में ऐसे अनेक distance educational university हैं, जिनके मदद से इस कोर्स को किया जा सकता है |

इस कोर्स को करने के लिए योग्यता / Eligibility for MBA

MBA Full Form and Course Detail in Hindi

इस MBA course को करने के लिए सबसे पहले 12th पास करने के बाद 3 वर्ष का Graduation कम से कम 50% से पास होने की आवश्यकता होती है | Graduation पास करने के बाद MBA करने के लिए इसमें admission की प्रक्रिया के दौरान एक Entrance Exam देने की आवश्यकता होती है | Entrance Exam को पास करने के बाद इस MBA की course में admission ली जाती है |

MBA course करने के विभिन्न प्रकार

अगर आप ग्इरेजुएट हैं और एमबीए करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित प्रकारों से MBA course को कर सकते हैं :

  • Regular MBA: इस कोर्स को Full-time MBA Course के रूप में भी जाना जाता है, जिसे करने के लिए कम से कम 50% Graduation marks होनी चाहिए | इस कोर्स को expertise के आधार पर करने के लिए लगभग 2 से 3 वर्ष लगते हैं |
  • Executive MBA: यह कोर्स किसी कंपनी के लगभग 3 वर्ष या उससे अधिक के कार्य अनुभव (Experience) के साथ post-graduate course वाले लोगों के लिए है | इस कोर्स की न्यूनतम अवधी लगभग 1 से 2 वर्ष है |
  • MBA Correspondence: इस कोर्स को distance learning MBA के रूप में भी जाना जाता है, जिसे करने के लिए लगभग 2 से 3 वर्ष लगते हैं | यह उन लोगों के लिए है, जो regular MBA course को करने में सक्षम नहीं है | इसके अलावे इस course की fees regular MBA course की तुलना में कम भी है |

अगर आप कहीं पहले से ही काम कर रहे हैं और एमबीए करना चाहते हैं तो ऐसे कई अच्छे colleges हैं जहाँ से आप Executive MBA कोर्स कर सकते हैं आर आप 3 years के बजाये 1 या 2 साल में इसे कर सकते हैं |

इसे भी जाने BBA full form क्या होता है |

Top MBA Colleges in India

वैसे तो आम तौर पर पूरे भारत में MBA course कराने वाले कई कॉलेज स्थित हैं, जिनमे कुछ Top कॉलेजों के नाम निम्नलिखित प्रकार से दिए गए हैं |

  1. IIM Ahmedabad – Indian Institute of Management (IIMA)
    Fees: Rs. 23.00 Lac
    https://iima.ac.in/
  2. IIM Bangalore – Indian Institute of Management (IIMB)
    Fees: Rs. 19.00 Lac approx
    https://www.iimb.ac.in/
  3. IIM Calcutta – Indian Institute of Management (IIMC)
    Fees: Rs. 36.00 Lac approx
    https://www.iimcal.ac.in/
  4. XLRI Xavier School of Management (Jamshedpur)
    Fees: Rs. 24.00 Lac approx
    https://www.xlri.ac.in/
  5. IIM Lucknow – Indian Institute of Management (IIML)
    Fees: Rs. 12.00 Lac approx
  6. IIM Indore – Indian Institute of Management (IIMI)
    Fees: Rs. 16.00 Lac
    https://www.iimidr.ac.in/
  7. IIM Kozhikode – Indian Institute of Management (IIMK)
    Fees: 18.00 Lac approx
    https://www.iimk.ac.in/
  8. MDI Gurgaon – Management Development Institute
    Fees: Rs. 19.00 Lac approx
    https://www.mdi.ac.in/
  9. SPJIMR – S.P. Jain Institute of Management and Research
    Fees: Rs. 18.00 Lac approx
    https://www.spjimr.org/
  10. Indian School of Business, Hyderabad
    Fees: Rs. 32.00 Lac approx
    https://www.isb.edu/
  11. NMIMS School of Business Management- Mumbai (Narsee Monjee
    Fees: Rs. 20.00 Lac approx
  12. IIT Kharagpur – Indian Institute of Technology (IITKGP)
    Fees: Rs. 10.00 Lac approx
    https://som.iitkgp.ac.in/MBA/
  13. JBIMS – Jamnalal Bajaj Institute of Management Studies
    Fees: Rs. 3.00 Lac
    https://jbims.edu/
  14. DMS IIT Delhi – Department of Management Studies
    Fees: Rs. 8.00 Lac
    http://dms.iitd.ac.in/
  15. Symbiosis International, Pune (Deemed University)
    Fees: 18.00 Lac approx
    https://www.siu.edu.in/

पाठ्यक्रम  / Specialization Courses for MBA

भारत में इस MBA course के कई विश्विद्यालयों द्वारा कराए जाते हैं, जो निम्नलिखित प्रकार से दिए गए हैं |

  • MBA in Finance
  • MBA in Marketing
  • MBA in Human Resource Management (HRM)
  • MBA in International Business (IB)
  • MBA in Operation Management
  • MBA in Information Technology (IT)
  • MBA in Supply Chain Management
  • MBA in Rural Management
  • MBA in Agri-Business Management
  • MBA in Health Care Management

इस कोर्स को करने के बाद नौकरियों के अवसर (Job opportunity after MBA)

  • Sales Manager
  • Marketing Manager
  • Product Manager
  • Digital Marketing Manager
  • Project Manager
  • Business Development Executive
  • Technical programManager
  • Senior Product Manager
  • Technical Product Manager

MBA course को करने के बाद Salary:

आम तौर पर इस कोर्स को करने के बाद जब जॉब लगती है, तो सबसे शुरूआती salary Rs 20,000 से 40,000 के बिच होती है | पर अगर किसी अच्छे कॉलेज से एमबीए करते हैं तो आपको Rs 60,000 से  2,00,000 लाख प्रतिमाह मिल सकती है | इस course को India के top college से करने से एक अनुमान के आधार पर प्रतिवर्ष लगभग 20 से 25 लाख या उससे भी अधिक की पैकेज मिल सकती है |

आशा करती हूँ की आपको MBA full form in Hindi और इस कोर्स से जुडी जानकारी अच्छी लगी होगी | इसके अलावे अगर आपके पास कोई और MBA से जुडी कोई प्रश्न हो तो यहाँ जरुर से पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close