BHMS Full Form in Hindi – बीएचएमएस क्या है और इसकी जानकारी
यह BHMS education के क्षेत्र में एक Undergraduate कोर्स है, जिसे पूरा करके डिग्री पाने के बाद एक बहुत ही बेहतर Homeopathic डॉक्टर बना जा सकता है | अगर अप भी एक बेहतरीन Homeopathic डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़िए | इसमें BHMS कोर्स से जुडी वे सारी जानकारियां दी गयी है, जिसके मदद से आप इस कोर्स के बारे में लगभग जानकारियां पाप्त कर सकते हैं |
BHMS:- Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery / होम्योपैथिक चिकित्सा और सर्जरी स्नातक
जिस प्रकार आपने ऊपर में देखा की BHMS को Bachelor of Homeopathic medicine & Surgery के रूप में जाना जाता है, जिसमे Homeopathic दवाओं तथा उनके उनके उपयोग के बारे में बताया जाता है | आम तौर पर यह एक Undergraduate degree programme है, जिसे करने के बाद आप Homeopathic फील्ड में डॉक्टर के तौर पर काम कर सकते हैं | इस कोर्स को करने के बाद आपको Homeopathic के बारे में काफी अच्छी जानकारी मिल जाएगी जिससे आपको आगे काफी सहायता प्राप्त होगी |
इस पूरे BHMS कोर्स की मुख्य अवधी पूरे साढ़े पांच वर्ष (5 & 1/2 years) की होती है, जिसमे लगभग साढ़े चार वर्ष तक पढाया जाता है तथा एक वर्ष की इंटर्नशिप भी होती है | आज के इस दौर में पूरे दुनिया भर में इस कोर्स को करवाने के लिए कई BHMS कॉलेज हैं, जिसमे पढ़कर आप बहुत ही अच्छा Homeopathic डॉक्टर बन सकते हैं | इसके अलावे हमारे भारत देश में भी एक से एक कॉलेज हैं, जहाँ BHMS का कोर्स कराया जाता है |
BHMS कोर्स करने के लिए योग्यता / Eligibility
इस BHMS कोर्स को मुख्य रूप से तभी किया जा सकता है, जब विद्यार्थी अपने कक्षा 10 की परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत हो | इसके अलावे आपको 10+2 में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के बाद ही वे इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं | उसके बाद आम तौर पर कुछ प्रसिद्द कॉलेजो में admission लेने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होता है तथा SC/ST वर्ग के लोगो को 45 प्रतिशत अंको में ही admission ले ली जाती है | पर अगर आप अच्छे college में एडमिशन चाहते हैं तो आपको कम से कम 60% marks लाना होगा |
इस कोर्स के विषय / BHMS Subjects
- Organon of Medicine
- Principles of Homoeopathic Philosophy
- Anatomy
- Histology
- Embryology
- Homeopathic Materia Medica
- Forensic Medicine
- Homeotherapeutic
- Gynaecology
- Community Medicine
Top BHMS college in India
वैस तो आम तौर पर ऐसे बहुत सारे कॉलेज हैं, जिसमे BHMS कोर्स करवाए जाते हैं, जिनमे निचे कुछ प्रसिद्द कॉलेज के नाम निम्नलिखित प्रकार से दिए गए हैं |
- Government Medical College / Rajindra Hospital- Punja
- Maharajah’s Institute of Medical Sciences- Andhra pradesh
- Baba Farid University of Health Sciences- Faridkot
- Janardan Rai Nagar Rajasthan Vidyapeeth Universit- Udaipur
- Nehru Homeopathic Medical College & Hospital, New Delhi
- Bharati Vidyapeeth Deemed University- Pune
- Madhav University- Sirohi
- Vinayaka Missions University- Salem
- Yenepoya University, Mangalore
- NTR University of Health Sciences- Vijayawada
इस कोर्स को करने के बाद वेतन / Salary
इस BHMS degree को करके करने के बाद जब नौकरी लगती है, उस वक्त की शुरूआती वेतन लगभग 25 से 40 हजार हो सकती है है, परन्तु अगर आप कोई प्राइवेट नौकरी प्राप्त करते हैं, तो आप महीने के 20,000 रुपये कमा सकते हैं | कुछ वर्ष के work experience के बाद आप अपना clinic भी खोल सकते है और सेवा के साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं |