IP Address क्या है और इसे कैसे मालूम करे
IP address यानि की Internet Protocol Address मोबाइल और कंप्यूटर से जुरे लगभग सभी लोग इसके बारे में जानते होंगे या फिर जानना चाहते होंगे । IP address का नाम तो कई लोगो ने सुना होगा लेकिन इसका क्या काम है, शायद हीं ये सबको पता हो? दोस्तों आज हम अपने इस article में IP address की जानकारियां हीं ले कर आए है । Internet की दुनिया में इसका क्या काम है ये जानने के लिए आपको यह article पूरा पढ़ना होगा क्यूंकि यहाँ आपको IP address की जानकारियां detail में मिलेगी वो भी hindi में। आइये सबसे पहले जानते है IP Address क्या है ?
IP Address क्या है
जैसे हर इंसान का अपना एक address होता है उसी तरह internet से जूरी हर एक चीज फिर चाहे वो मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, क्यों ना हो , हर चीज का अपना एक address होता है जिसे हम IP address के नाम से जानते है। इस address की मदद से हम कोई भी कंप्यूटर या फिर मोबाइल को बहुत हीं आसानी से identify कर सकते है । कई लोग ऐसे भी होते है जो की internet का गलत इस्तेमाल करते है, ऐसे में IP address द्वारा आप location का पता कर के की इस internet का इस्तेमाल कहाँ से किया गया है उस आदमी तक पहुँच सकते है ।
जब हमारे द्वारा कंप्यूटर या मोबाइल पर कुछ Search किया जाता है तो IP Address से हीं Router को यह पता चलता है की उसे data collect करके कहाँ send करना है। उसके बाद Router data को IP Address पर send करने का कार्य करता है|
IP address alphabetic नहीं बल्कि logical numeric address होता है जैसे 141 .101.64.123 | अलग अलग device में अलग अलग IP address होता है ताकि IP Network में इनका अपना की एक पहचान हो सके और यह एक दुसरे से communicate कर पाए ।
IP Address दो प्रकार के होते है :
- Static IP address – यह एक ऐसा IP address होता है जिसे कभी बदला नहीं जा सकता । ये हमेशा एक हीं रहता है ।
- Dynamic IP Address – इसमें address को हमेशा change होता रहता है । जब कोई device internet से connect होता है तो उसका IP address खुदबखुद change होता रहता है, या हर कुछ घंटो में इसका address अपने आप change होता रहेगा |
History / इतिहास
सन 1974 में IP यानि की internet protocol को विंट सेर्फ़ और बॉब कहन द्वारा शुरू किए गए था। इंटरनेट प्रोटोकॉल के दो संस्करण आज इंटरनेट में आम उपयोग में हैं। इंटरनेट प्रोटोकॉल का मूल संस्करण जो पहली बार 1983 में ARPANET में तैनात किया गया था वो है इंटरनेट का पूर्ववर्ती, इंटरनेट प्रोटोकॉल संस्करण 4 (IPv4) । इसके बाद IPv6 आया जो की 2006 के बाद से Public internet पर बहुत हीं तेज़ी से अपनी बढ़त बनाता जा रहा है।
IP Address कैसे पता करे
किसी भी android फ़ोन का या फिर कंप्यूटर का यदि आप IP address पता करना चाहते है तो इनकी जानकारी हम आपको निचे बताने जा रहे है ।
Android Phone
Android फ़ोन में IP address जानने के लिए सबसे पहले फ़ोन के settings में जाएँ फिर वहां पर आपको about device दिखेगा उसको खोले और फिर last में status पर click करे । यहाँ आपको फ़ोन का IP address दिख जायेगा जो कुछ इस तरह का होगा 28.84.93.101.
Computer
कंप्यूटर का IP address पता करना हो तो उसके लिए पहले start button पर click करे, फिर control panel पर जाए, उसके बाद network and internet पर click करे ।
आपके सामने Network and sharing center लिखा हुआ दिखेगा अब उसपर click करे।
उसके बाद connection के सामने wireless network connection लिखा हुआ दिखेगा उस पर click करना है और फिर detail पर । जैसे हीं आप detail पर click करते है आपके सामने एक list खुलेगा जिसमे आपको IPv4 address लिखा हुआ देखेगा और उसके just सामने आपको कंप्यूटर का IP address लिखा हुआ दिखाई देगा।
इसके अलावा आप गूगल पर इसे भी type कर के अपना IP address जान सकते है “What is my IP Address”.
आप https://whatismyipaddress.com/ को भी उपयोग कर सकते हैं, यह तो आपका IP address तो बतलायेगा ही, साथ ही साथ, आपका location और ISP की भी जानकारी दे देगा |
मैं आशा करती हूँ की आपको दी गयी IP address in Hindi की जानकारी अच्छी लगी होगी | अगर फिर भी आपके पास कोई प्रशन हो तो आप निचे पूछ सकते हैं |