यह BCA एक professional degree कोर्स है, जिसमे computer application तथा software की पढाई होती है | इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी आईटी क्षेत्र में सरकारी या प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं | अगर आपको कंप्यूटर में इंटरेस्ट है तो और इसे करना चाहते हैं, तो हम आज इस लेख में आपको इस कोर्स के बारे पूरी विस्तार से बताएँगे | जानिए इस कोर्स का full form, इसे करने के लिए योग्यता तथा इसे करने के लिए fees, इत्यादि |
BCA: Bachelor of Computer Applications / कंप्यूटर एप्लीकेशन के स्नातक
यह एक professional degree वाला undergraduate कोर्स है, जो आईटी क्षेत्रों में नौकरी पाने के लिए बहुत ही प्रसिद्द है | इस कोर्स में कंप्यूटर से सम्बंधित सभी application तथा software के बारे में बताया जाता है, जिसके मदद से आप किसी भी आईटी क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं |
यह BCA आम तौर पर लगभग 3 वर्ष का Course है, जिसमे हर वर्ष 2 सेमेस्टर होता है, यानि इस पूरे कोर्स में कुल मिलाकर 6 सेमेस्टर होते हैं | इस इस कोर्स को करने के दौरान कई प्रकार की जानकारियां दी जाती है | अच्छे college में तो अंत समेस्टर में ट्रेनिंग और live project पर काम भी दिया जाता है |
आम तौर पर इस BCA को करने के लिए हमारे भारत देश में एक से एक विश्विद्यालय हैं, जहाँ पढ़कर आप इस professional कोर्स को बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं | इसके अलावे इस कोर्स को करवाने के लिए हमारे देश में distance learning की भी सुविधा है, जिसके मदद से आप अपने कोर्स को बिना कक्षा में उपस्थित हुए, घर से भी कर सकते हैं |
BCA कोर्स के लिए योग्यता / Eligibility
इस BCA कोर्स को करने वाले उम्मीदवार को अंग्रेजी में किसी भी स्ट्रीम से 10 + 2 कुल 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है | हालाँकि योग्यता के लिए अंक कॉलेज के साथ अलग-अलग हो सकते हैं | इसके अलावे इस कोर्स को arts, commerce स्ट्रीम के छात्र भी कर सकते हैं |
Top BCA colleges in India
आम तौर पर इस BCA course को करवाने के लिए हमारे देश में कुछ प्रसिद्द कॉलेज हैं, जो निम्नलिखित प्रकार से दिए गए हैं |
- OPJS University, Churu
- Lingaya’s Vidyapeeth, Faridabad
- PCTE Group of Institutes, Ludhiana
- Graphic Era University Dehradun
- GLS Institute of Computer Application, Ahmedabad
- Xavier’s Institute of Computer Application, Ahmedabad
- SICSR, Pune
- National Institute of Management – Mumbai
- Madhav University- Sirohi
- DAV College – Chandigarh
पर ध्यान रहे की ऊपर बताये गए colleges में आपको entrance exam के द्वारा एडमिशन मिल पायेगी तथा 10+2 में कम से कम 60% marks होना चाहिए |
BCA Course Subjects
इस कोर्स में होने वाले विषय निम्नलिखित प्रकार से दिए गये हैं |
- Computer Fundamentals
- HTML
- Hardware and Networking
- Financial Accounting
- Database Management
- Visual Basic
- C-Programming
- Java Programming
- Python Programming
- System Analysis & Design
- Cloud Computing
- Computer Laboratory & Practical work
BCA Course Fees
आम तौर पर यह BCA पूर्ण रूप से लगभग 3 वर्ष का कोर्स है जिसे करने के लिए प्रतिवर्ष लगभग 20,000 हजार से 1.5 लाख के आस-पास लगते हैं | अच्छे college से पढाई करने से आपको ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है |
BCA Course करने के बाद नौकरियों के अवसर
- Software Developer Trainee
- Trainee Programmer
- Ecommerce Executive
- Technical Support
- Networking Trainee
- Software Engineer Trainee
- Bank Operations
- Software Testing
BCA Course को करने के बाद Salary:
आम तौर पर इस BCA कोर्स को करने के बाद अगर आप किसी आईटी क्षेत्र में प्राइवेट नौकरी भी प्राप्त करते हैं, तो आप महीने के लगभग 12 से 15 हजार रुपये तक कमा सकते हैं और अगर आपने किसी अच्छे college से डिग्री प्राप्त की हो तो 15 से 25 हजार तक की सैलरी मिल सकती है |
अगर आपको कंप्यूटर में दिलचस्पी है तो आपक इस कोर्स कर सकते हैं और एक आपने करियर को एक अच्छा आयाम दे सकते हैं