Full Form

Bsc Full Form in Hindi- बीएमएस

“Bsc” लगभग सभी बारहवी पास students को इसके बारे में पता होता है । लेकिन कुछ लोग है जिन्हें इसका full form भी नहीं पता होगा, इसलिए आज हम आपको Bsc का full form क्या होता है ये बताएँगे साथ हीं हम आपको ये भी बताएँगे की Bsc course में क्या पढ़ना पड़ता है, इसके लिए eligibility क्या है , इसे पूरा करने में कितना समय लगता है, इसके आगे क्या scope है , इत्यादि । आइये अब जानते है Bsc full form in Hindi .

B.Sc Full Form =  Bachelor of Science / विज्ञान स्नातक

बीएससी से परिचय  / Introduction 

B.Sc यानि की Bachelor of Science एक ग्रेजुएट degree होता है। ये बारहवी के बाद किया जाने वाला साइंस व टैकनोलजी के क्षेत्र में 3 साल का course होता है। इस डिग्री को Science के कई विषयों में प्रदान की जाती है। आप Mathematics, Biology, कंप्यूटर विज्ञान, Physics, रसायन विज्ञान, नर्सिंग, समाज-शास्र, कृषि, जीव रसायन, Biotechnology जैसे कई विषयों में Bsc की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग बीएससी (कंप्यूटर साइंस / आईटी) का विकल्प चुन सकते हैं।

University of London दुनिया का पहला विश्वविद्यालय था जिसने Bsc की डिग्री के लिए एक Candidate को भर्ती किया । यह कोर्स आमतौर पर देश के सभी शीर्ष विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न विशेषज्ञता के साथ पेश किया जाता है। Bsc की डिग्री पाने के बाद students Msc से post ग्रेजुएट भी कर सकते है ।

B.Sc दो प्रकार के हो सकते हैं और कुछ हीं अंतर हैं जो दोनों के बीच स्थित हैं:

B.Sc Honours: बीएससी ऑनर्स कोर्स छात्रों के बीच उन्नत सैद्धांतिक, व्यावहारिक और अनुसंधान कौशल विकसित करने के लिए बनाया गया है। यह एक अधिक मानकीकृत डिग्री है और आमतौर पर एक प्रमुख विषय क्षेत्र पर केंद्रित होता है।

B.Sc General : इसे छात्रों को विज्ञान विषय का आधार ज्ञान प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह आमतौर पर विज्ञान के सभी प्रमुख विषयों को शामिल करता है। 

योग्यता / Eligibility for B.Sc Course

BSC Full Form and Course detail in Hindi

आम तौर पर इस Bsc कोर्स को करने के लिए बोर्ड की परीक्षा को पास करने के बाद बारहवी (10+2) में Science विषय का चयन करके पढाई करनी पड़ती है | इस कोर्स को करने के लिए योग्यताएं निम्नलिखित प्रकार से बतायी गयी है |

  • Bsc ऑनर्स कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को साइंस स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • छात्रों को संबंधित कॉलेज / विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कट-ऑफ के अनुसार न्यूनतम प्रतिशत सुरक्षित करना चाहिए।
  • बीएससी सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड वही है, जो बीएससी ऑनर्स पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक है।
  • कुछ निजी और सरकारी कॉलेज एक प्रवेश परीक्षा (entrance exam) भी आयोजित करते हैं, जिसके बाद बीएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करने के लिए एक व्यक्तिगत साक्षात्कार का दौर होता है।

अगर आप इस कोर्स को करने के लिए किसी बड़े एवं बेहतर कॉलेज में नामांकन करवाना चाहते हैं, तो आपको अपने बारहवी (10+2) में लगभग 80 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना होगा तथा उसके बाद उस कॉलेज में नामांकन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा (entrance exam) देना पड़ सकता है | प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया को पास करने के बाद आप उस कॉलेज में नामांकन करवा सकते हैं |

B.Sc कोर्स के विषय/ Subjects

आम तौर पर इस B.Sc कोर्स में कई सारे विषय हैं, जिनका चयन करके आप B.Sc कोर्स को पूरा का सकते हैं, जिनमे कुछ विषयों के नाम निम्नलिखित प्रकार से दिए गए हैं |

  • Bsc in Environmental Science
  • Bsc in Biotechnology
  • Bsc in Nursing
  • Bsc in Microbiology
  • Bsc in Zoology
  • Bsc in Agriculture
  • Bsc in Pathology
  • Bsc in Speech Therapy
  • Bsc in Agriculture
  • Bsc in Forestry
  • Bsc in IT
  • Bsc in Computer Science
  • Bsc in Hotel Management
  • Bsc in Nautical Science
  • Bsc in Electronics and Communication
  • Bsc in Biotechnology

Top Colleges for Bsc in India

इस B.Sc कोर्स को करने के लिए हमारे भारत देश में निम्नलिखित कॉलेज हैं, जिसके मदद से आप इस कोर्स को कर सकते हैं |

College Name City Fees 
Loyola College Chennai Rs 48,000 (Per annum)
St. Xavier’s College Mumbai Rs 34,000 (Per annum)
Jain University Bangalore 2,40,000 (Per annum)
Chandigarh University Chandigarh 70,000 (Per annum)
Lovely Professional University Jalandhar 55,000 (Per annum)
Fergusson College Pune 52,000 (Per annum)
Centurion University of Technology and Management Visakhapatnam 2,70,000 (Total fee)
Christ University Bangalore 1,97,100 (Total fee)
Madras Christian College Chennai 72,000 (Total fee)
Sri Venkateswara College, Delhi University New Delhi 37,365 (Total fee)

नौकरी की संभावनाएं / Job Opportunity

बीएससी स्नातकों के लिए कुछ लोकप्रिय रोजगार क्षेत्र इस प्रकार हैं –

  • शैक्षिक संस्थान
  • अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान
  • अस्पताल
  • स्वास्थ्य देखभाल करने वाले
  • फार्मास्यूटिकल्स और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग
  • रासायनिक उद्योग
  • पर्यावरण प्रबंधन और संरक्षण
  • फोरेंसिक अपराध अनुसंधान
  • रिसर्च फ़र्म्स
  • परीक्षण प्रयोगशालाओं आदि ।

Bsc कोर्स करने वाले students में कुछ Popular jobs प्रोफाइल इस प्रकार हैं –

  • वैज्ञानिक
  • वैज्ञानिक सहायक
  • अनुसंधान विश्लेषक
  • शिक्षकों की
  • तकनीकी लेखक / संपादक
  • व्याख्याताओं
  • रसायनज्ञ
  • शोधकर्ता
  • Biostatistician
  • Clinical Research Manager आदि ।

आशा करती हूँ की आपको अब BSc का full form, कोर्स आदि की जानकारी मिल गयी होगी | अगर अगर आपके पास और भी कोई प्रश्न हो तो आप यहाँ जरुर पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close