About Me
स्वागत है आपका Meaninghelp.com पर | नमस्ते, मेरा नाम पूजा है और मैं एक छोटे शहर की रहने वाली हूँ | मुझे लिखने और जानकारी साँझा करना काफी अच्छा लगता है और इसी कारणवस मैंने इस वेबसाइट की सुरुवात की | मैंने ग्रेजुएट हूँ और मेरे दो छोटे बच्चे हैं | मैं खाली समय में कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और अन्य रोचक विषयों पर लिखना पसंद करती हूँ |
मेरी सुरुवात की पढाई डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है और मैंने वहां से 10+2 किया है | उसके बाद मैंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया | और फिर मैं डीटीपी कोर्स के साथ बेसिक कंप्यूटर का कोर्स भी किया | मुझे लेखन और कंप्यूटर की तरह झुकाव सुरु से था | शादी होने के बाद मेरे पास काफी फ्री समय रहता था और इसी समय को सदुपयोग करते हुए मैंने से वेबसाइट की नीव रखी | मैं घर का काम और बच्चों को स्कूल भेजने के बाद अपने इस वेबसाइट पर समय देती हूँ |
मेरी इस वेबसाइट को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है की जिन लोगों को इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करने में कठनाई होती है और जो हिंदी में कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी या नाम से जुडी या कोर्स से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वो Meaninghelp.com में आकर उससे जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | मेरी कोशिश रहेगी की आपको अच्छी से अच्छी जानकारी यहाँ पर दी जाये |
मैं अभी फिलहाल सप्ताह में 5 से 7 आर्टिकल अपने वेबसाइट पर पोस्ट कर रही हूँ और कोशिश करुँगी की आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ा सकूं | अगर आपके पास कोई भी प्रश्न हो या किसी चीज के बारे में जानना चाहते हों तो आप पेज के निचे आपना कमेंट दे कर पूछ सकते हैं, मैं कोशिश करुँगी आपके सभी पप्रश्नों का उत्तर देने के लिए |