Name

अंजलि नाम का मतलब, राशी, स्वाभाव – Anjali Name Meaning in Hindi

अंजली भारत देश में उपयोग होने वाली एक नाम है, जो संस्कृत शब्द से आयी है | यह नाम मुख्य रूप से हिन्दू धर्म में पैदा होने वाले बच्चों का रखा जाता है तथा इसके अलावे अन्य कई धर्मों में भी इस नाम का उपयोग किया जाता है | अगर आपको लगता है की, यह नाम आपके उपयोग के लायक है या आप यह नाम अपने बच्चे के देना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इस नाम का अर्थ जानना होगा | इस A अक्षर से शुरू होने वाले इस Anjali / अंजली नाम का पूर्ण अर्थ जानने के लिए हमारे इस लेख को किसी शांत स्थान में स्थिरता से बैठकर पढ़े |

Anjali name meaning and information

अगर आप यह नाम अपने बच्चे को देना चाहते हैं तथा आप इस नाम का अर्थ जानने में रुचि रखते हैं, तो आपको हमारा यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए | इस नाम के बच्चे अक्सर बोलते रहते हैं तथा कभी शांत ही नहीं रहते हैं | तो चलिए सबसे पहले जानते हैं, इस Anjali / अंजली नाम का सही अर्थ क्या होता है |

  • भक्ति के साथ भेंट
  • दोनों हाथों से भेंट
  • श्रद्धांजलि
  • खुबसुरत सा उपहार

आपने यह तो जान ही लिया होगा की, इस Anjali नाम का अर्थ भक्ति के साथ भेंट, दोनों हाथों से भेंट, श्रद्धांजलि तथा खुबसुरत सा उपहार होता है | अब इसके बाद हम यह भी जानेंगे की यह नाम आपके बच्चे के लिए क्यूँ बेहतर है | अगर आप अपने बच्चे को यह नाम देते हैं, तो आपके बच्चे का स्वाभाव एवं गुण इस नाम के अर्थ के जैसा हो सकता है | तो चलिए आगे इस नाम की राशि, इसके शुभ रुद्राक्ष, शुभ रत्न तथा शुभ नामांक, इत्यादि जानते हैं |

Name / नाम Anjali / अंजलि
Meaning / अर्थ भक्ति के साथ भेट, दोनों हाथो से भेट, श्रद्धांजलि तथा खुबसूरत सा उपहार
Origin / उत्पति Hindu / Indian
Horoscope / राशीफल Mesh / मेष
Gemstone / रत्न मूंगा रत्न
Rudraksh / रुद्राक्ष तीन मुखी रुद्राक्ष
Numerology / नामंक 3

Personality / व्यक्तित्व:

  • इस Anjali / अंजली नाम की लड़कियां बड़े ही चतुर एवं हसमुख स्वभाव के होते हैं |
  • इन लोगों का अपना वक्त कब तथा कहाँ एवं किसलिए उपोयग करना है, इस बात की पूरी जानकारी रहती है |
  • ये लोग किसी कार्य के प्रति बड़े ही जिद्दी होते हैं तथा अगर इन्होने ठान लिए की, उसे करना है, तो ये उसे करके ही दम लेते हैं |
  • इन्हें अपनी अपने जरुरत के चीजों से बहुत ही ज्यादा प्यार होता है तथा ये उसे कभी दूसरों के साथ बाटने के बारे में सोचते भी नहीं हैं |
  • इन लोगों को अपने पूरे जीवन में अपने अभिभावक तथा शिक्षक के अलावे किसी अन्य व्यक्ति से कुछ सुनना पसंद नहीं है |
  • ये लोग उन लोगों को झुकाने में सबसे आगे रहते हैं, जो अक्सर गलतियाँ किया करते हैं तथा उसमे सूधार भी नहीं लाते हैं |

इस नाम की  राशी के अन्य नाम:

इस Anjali / अंजली नाम की राशी से मिलते – जुलते कुछ नाम निम्नलिखित प्रकार से दिए गये हैं |

Name Meaning Gender Religion
अनाया लोकप्रिय लड़का हिन्दू
आराध्या आशीर्वाद लड़की हिन्दू
उर्वशी दिव्य लड़की हिन्दू
उमा ख़ुशी लड़की हिन्दू
आदित्य भगवान् सूर्य लड़का हिन्दू
उमेश भगवान शिव लड़का हिन्दू
अमन शांति लड़का हिन्दू

आशा करती हूँ की आपको अंजलि नाम का मलतब समझ में आ गया होगा | अगर आपका भी नाम अंजलि है और कुछ जानकारी साँझा करना चाहते हैं तो अपनी राय जरुर दें |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
Close
Close