Full Form

BBA Full Form in Hindi – बीबीए क्या होता है

दोस्तों आज हम आपको bba का full form क्या होता है Hindi में, यह बताने जा रहे है , साथ हीं हम आपको इस course से जूरी और भी कई जानकारियाँ देंगे जैसे की इस course में क्या क्या पढ़ना पड़ता है, इस course को complete करने में कितना समय लगता है इत्यादि । यदि आप भी 10+2 के बाद bba करने का सोच रहे है तो सबसे पहले इस course के बारे में जान लें ताकि आगे चलके आपको ज्यादा कठिनाई का सामना ना करना पड़े और आप आसानी से इस course को पूरा कर सके ।

तो दोस्तों आइये सबसे पहले हम आपको बताते है “bba full form in hindi” क्या होता है :

BBA : Bachelor of Business Administration / व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक

परिचय / Introduction

BBA Course information in Hindi

BBA व्यवसाय प्रशासन के क्षेत्र में एक स्नातक की degree होता है। 12th पास करने के जब  students graduation करना चाहते है तो उनमे से कई students अपने better future के लिए simple graduation जैसे की BA, Bsc, Bcom करने के बजाये कोई professional course करना पसंद करते है जैस की BBA. सभी Bachelor Degree के जैसा bba की भी डिग्री पाने के लिए   3 Year का समय लगता है और ये 3 साल 6 semesters में विभाजित किया हुआ होता है । यह एक ऐसा course है जिसे आप full time के बजाये correspondence से भी इसे  कर सकते है ।

ये एक ऐसा डिग्री है जो students को कई अलग अलग प्रबंधन प्रिंसिपल में expert बनाने में मदद करती है । इस course को किसी भी कंपनी के कार्यात्मक क्षेत्र और उनके अंतर्संबंध का व्यापक ज्ञान देने के लिए हीं डिज़ाइन किया गया है।

आगे चल कर आप MBA या कोई technical master degree कोर्स भी कर सकते हैं |

बीबीए के मुख्य विषय है  / Subjects

  • Accounting (लेखांकन)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Computer Applications
  • Operation management (ऑपरेशन प्रबंधन)
  • Business Law and Ethics (व्यापार कानून और नैतिकता)
  • Organizational Behavior (संगठनात्मक व्यवहार)
  • Family Business Management
  • Marketing (विपणन)
  • Direct Taxes
  • Financial management (वित्तीय प्रबंधन)
  • Human Resource management (मानव संसाधन प्रबंधन)

योग्यता / Eligibility for BBA Degree

बीबीए में प्रवेश पाने के लिए किसी भी विद्यार्थी का न्यूनतम मानदंड:

इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 10 + 2 पूरा किया होन चाहिए। उम्मीदवारों को बारहवीं कक्षा में कम से कम 50% और उससे अधिक अंक प्राप्त होना चाहिए तब जा के उन्हें bba में admission मिल सकता है । BBA course हेतु कई colleges में direct admission लिया जा सकता है लेकिन कुछ college में entrance exam लिए जाते है जिसे पास करने पर हीं आपको bba में admission मिल सकता है। जो लोग BBA का course को complete कर लेते है और फिर masters में डिग्री प्राप्त करना चाहते है तो वो MBA के लिए भी apply कर सकते है।

BBA करने के फायदे / Benefits

  • छात्रों को व्यावसायिक प्रक्रियाओं, वैश्विक व्यावसायिक मुद्दों का ज्ञान भी प्राप्त होता है और व्यापार और विश्व बाजारों में अर्थशास्त्र की भूमिका को समझते हैं।
  • बीबीए course का उद्देश्य students के executive व्यक्तित्व और Managerial ability को बढ़ाना है।
  • यह छात्रों को एक संगठन या उद्यम में एक सफल प्रबंधन कैरियर के लिए अद्वितीय नेतृत्व की गुणवत्ता विकसित करने के लिए भी सहायता करता है।
  • पाठ्यक्रम के कार्यकाल के दौरान, उम्मीदवार क्लास रूम व्याख्यान और इंटर्नशिप जैसी व्यावहारिक परियोजनाओं के माध्यम से व्यवसाय प्रशासन और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं को सीखते हैं।

सबसे अच्छे कॉलेज / Top BBA Colleges

हमारे India में कई अच्छे और टॉप लेवल के BBA कॉलेज हैं जहाँ से आप इस कोर्स को कर के अपना करियर बना सकते हैं | मैंने निचे कुछ अच्छे और best BBA colleges की list दी है:

  1. Christ University, Bangalore
  2. Chandigarh University
  3. ICFAI Business School, Hyderabad
  4. Kristu Jayanti College, Bangalore
  5. Nirma University, Ahmedabad
  6. GIBS B SChool, Bangalore
  7. Lovely Professional University, Jalandhar
  8. Shaheed Sukhdev College of Business Studies, New Delhi
  9. MITSOM College, Pune
  10. IIM, Rohtak

नौकरी की संभावना / Job Opportunities

बीबीए कोर्स कई क्षेत्रों में रोजगार के कई अवसरों का द्वार है । बहुत सी  कंपनियां तो ऐसी होती है जो अपने विभिन्न विभागों में पदों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए BBA किए हुए students की हीं तलाश में रहते है । बीबीए किये हुए छात्रो के लिए कुछ post की सूचीबद्ध हम आपको निचे बताने जा रहे हैं −

  • Marketing Manager
  • Human Resource Manager
  • Sales Manager
  • Operations Manager
  • CRM Manager
  • Finance Manager
  • Accounting
  • Real estate,
  • International business

आदि ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close