ComputerFull Form

CPU क्या है – What is CPU in Hindi – Full Information

यह CPU जिसका पूरा नाम (CPU Full Form in Hindi) Central Processing Unit होता हैं उससे जुडी पूरी जानकारी जैसे क्या है, कैसे काम करता है, history आदि यहाँ दे गयी है | CPU कंप्यूटर का एक ऐसा भाग जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है | यह एक ऐसा device है जिसके बिना कंप्यूटर अधुरा है | आप C.P.U  को एक तरह से कंप्यूटर का दिमाग भी कह सकते हैं जो पूरे सिस्टम को चलाता है | अगर आप इसके बारे में पुरे विस्तार से जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को गौर से पढ़े और जाने की C.P.U.  होता क्या है, यह किस प्रकार का device है, यह किस प्रकार कार्य करता है, इसकी खोज इत्यादि जो आपको इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा |

CPU information in Hindi

Introduction

CPU का पूरा नाम central processing unit है | इसे और भी कई नामो से भी जाना जाता है जैसे:- central processor, micro processor इत्यादि | इसे हम कंप्यूटर का दिमाग भी कहते है क्यूंकि यह एकमात्र ऐसा device है जो पुरे कंप्यूटर के सारे कार्य को करता है | आम तौर पर अगर कहा जाये तो CPU  कंप्यूटर का एक अभिन्न अंग है |

CPU क्या है (What is CPU in Hindi)

यह एक छोटा सा hardware होता है, जो पूरे कंप्यूटर के instruction को और कंप्यूटर के सभी task जैसे arthimetical, logial तथा input / output के सारे operations को handle करके उसे परिणाम तक ले जाता है | अगर मान लीजिये की आपको कंप्यूटर पर कोई calculation करना हो तो वह CPU के द्वारा ही होगा | किसी भी तरह का कोई भी Instruction  चाहे वो कितना भी आसान या भारी क्यूँ न हो, सभी को CPU से होकर ही गुजरना पड़ता है | अगर आप कोई electronic store में कोई device का technical specification देखते है, तो वहा जो processor specification होता है उसे ही CPU कहते है |

CPU Location

Processor का आकर बहुत ही छोटा होता है बिलकुल माइक्रो चिप की तरह जो कि motherboard के साथ CPU में लगा रहता है | इसके अलावे motherboard में और कई तरह के component भी attach रहते हैं जैसे RAM , Hardisk इत्यादि |

इतिहास / History of CPU

IBM ने पहली बार 1964 में CPU concept का उपयोग किया था जो की microprogram का एक concept था | और आज के दौर में जितने भी CPU बन रहे हैं, वो भी इसी concept का use कर रहे हैं |1974 में पहली बार Intel 8080 का एक microprocessor आया जो की काफी प्रचलित रहा |

उस समय microprocessor का आकर बड़ा होता था,जो की धीरे चलती थी और ज्यादा पॉवर consume करती थी | पर धीरे धीरे CPU का size छोटा होता गया और आज के दौर में यह microprocessor के रूप में हमारे सामने मौजूद है |

Processor History

  • Intel Pentium  – 1, 2, 3, 4
  • Dual Core
  • Core i3
  • Core i5
  • Core i7

CPU का काम (CPU Work in Hindi)

हमें ये तो पता है की C.P.U के बिना कुछ भी काम कंप्यूटर पर मुमकिन नहीं है  | लेकिन यहाँ पर हम ये जानेगें की यह CPU आखिर काम क्या करता है |  वैसे अभी तक तो पिछले कुछ सालो में C.P.U के फंक्शन में बहतु सारे बदलाव एवं सुधार आये है , परन्तु कुछ बेसिक फंक्शन ऐसे है जो आज भी वही है, जैसे की:

  • Fetch  :- इसमें  होता है यह है की instruction को receive किया जाता है और इसे RAM के द्वारा CPU तक पास किया जाता है | सीधे भाषा में समझे तो, जो भी हम task computer को देते है वह पहले fetch के द्वारा CPU में लाया जाता है |
  • Decode :- इस decoding process में यह CPU को बतलाता है की कौन कौन से instructions को पूरा करना है, ताकि CPU उसे execute कर सके | Fetch करने के बाद, CPU उस instruction को circuit में भेजती है, जिसे Decode कहते है | सरल भाषा में समझे तो यह Decode process यह बतलाता है की CPU को कौन कौन से काम सुरु करने के हैं |
  • Execute :- इसमें decoded instruction को CPU के relevant parts पर कम्पलीट करने के लिए भेजा जाता है ,फिर result को अक्सर CPU register में सही किया जाता है, जहा पर बाद में instruction के लिए पूरा रूप रेखा /  reference तैयार किया जाता है |

CPU Components

वैसे तो आम तौर पर C.P.U के तीन मुख्या components है |

  • Control Unit
  • Memory Unit /Storage Unit
  • ( ALU ) Arithmetic Logic Unit

यह कैसे काम करता है / How does it work

तो चलिए जानते हैं आसन भाषा में की CPU काम कैसे करता है:

1st – जैसा की ऊपर बतलाया गया है की, जब भी कोई task computer पर assigned किया जाता है तो वह सबसे पहले RAM यानि मेमोरी से data fetch (लाता) करता है |

2nd – उसके बाद वह दिए गए instruction को decode कर के यह बतलाता है की आखिर काम क्या करना है |

3rd – उसके बाद मिले हुए instruction को आगे process करके task को complete कर दिया जाता है |

CPU Manufacture

कंप्यूटर के microprocessor के कुछ मैन्युफैक्चरर के कुछ नाम निम्नलिखित  है –

  • Advance Micro Devices (AMD)
  • Intel
  • Qualcomm
  • NVIDIA
  • IBM

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close