Name

दक्ष नाम का मतलब – Meaning of Daksh in Hindi

क्या आप दक्ष नाम का मतलब Hindi में जानना चाहते हैं? जानिए इस दक्ष नाम का meaning क्या होता है, इसकी राशी, स्वाभाव, lucky number आदि | वैसे तो “D” अक्षर से कई सारे नाम होते है जिनमे से एक नाम है “Daksh” । जी हाँ आज हम जानेंगे “दक्ष” नाम का मतलब क्या होता है और इस नाम के लोगो का स्वभाव कैसा होते है, इनके लिए शुभ अंक क्या होगा , ये किस राशि के होते है इत्यादि । यदि आप भी अपने बच्चे का नाम “दक्ष” रखना चाह रहे है तो पहले इसका अर्थ जरुर से जान लें ।

Daksh Meaning in Hindi and Information

तो दोस्तों अगर आप अपने बच्चे का नाम रखना सोच रहे हैं का या अगर आपका नाम दक्ष है तो उसका मतलब यह होता है:

  • समक्ष
  • भगवन ब्राह्मण
  • अग्नि
  • प्रतिभाशाली

दक्ष  शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Daksh)  

दक्ष नाम हिन्दू घरो में रखा जाने वाला लड़को का नाम होता है । इस नाम के लोग कुम्भ राशि के होते है और ये उदारवादी होते है । इस नाम वाले लोग नेतृत्व में अपनी क्षमताओं का उपयोग करने की गहरी आंतरिक इच्छा रखते हैं । इस नाम वाले लोग विश्लेषण, समझ और सीखने में उत्कृष्ट होते हैं। आमतौर पर इस नाम के लोग रहस्यवादी, दार्शनिक, विद्वान और शिक्षक होते हैं।

Meaning of Diksha in Hindi

कहते है की जो लोग कुम्भ राशि के होते है वे बहुत हीं शांत स्वभाव के होते है । शांत स्वभाव के होने के बावजूद इस राशि के लोगो को समाज में स्थापित किये गए विचारों और मान्यताओं का विरोध करना पसंद आता है । कुछ कुम्भ राशि के लोगो के मुताबिक पुराने रीति-रिवाज़ गलत होते है। इनके कई सरे दोस्त होते है और ये अपने दोस्तों की गुण देखने के बजाय केवल उनकी गिनती करते है । ये अपने विचारो को दुसरो के ऊपर जबरदस्ती नही थोपना चाहते है । झूठ, फरेब और धोके से ये कोसो दूर रहते है । ऐसे लोग समय के पाबंद बिलकुल भी नहीं होते है ।

Name / नाम  Daksh / दक्ष
Meaning / अर्थ समक्ष , भगवान ब्राह्मण के पुत्र , अग्नि
Origin / उत्पत्ति  Sanskrit
Rashi / राशि  कुम्भ
Gemstone / रत्न नीला पुखराज
Rudrakash / रुद्राक्ष सात मुखी रुद्राक्ष
Numerology / नामांक 6

आशा करती हूँ की आपको दक्ष  नाम का मतलब अब मालूम चल गया होगा | अगर आपके पास दक्ष  नाम से जुडी कोई अन्य जानकारी हो तो यहाँ जरुर साँझा करे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close