दीक्षा नाम का मतलब | Diksha Meaning in Hindi
क्या आप दीक्षा नाम का मतलब (meaning) हिंदी में जानते हैं? जानिए इस शब्द दीक्षा के मायने, राशी, स्वाभाव, अर्थ शुभ रत्ना इत्यादि से जुडी जानकारी के बारे में | Diksha नाम D से सुरु होता है | अगर आपके घर बेटी का जन्म हुआ है और आप उसका नाम “D” अक्षर से रखना चाहते है तो आप अपनी बेटी का नाम “दीक्षा” रख सकते है । ये नाम रकने से पहले हम आपको इस नाम का हिंदी meaning क्या होता है ये बताने जा रहे है । इसके अलावा हम आपको इस नाम का शुभ अंक, दिन राशि, रत्न आदि की भी जानकारियां देंगें ।
Diksha Meaning in Hindi and Information
तो आइये जानते है दीक्षा नाम का मतलब क्या होता है और इसका अर्थ क्या है:
- यज्ञ करना
- बलिदान
यह नाम लड़कियों को दिए जाने वाला एक भारतीय नाम है जिसका मतलब होता है “बलिदान”। “दीक्षा” नाम वाली लड़कियों का राशी “मीन” होता है । इस नाम की लड़कियों का शुभ रंग पीला, सफेद और हल्का हरा होता है और इनका शुभ अंक 3, 7, 9 है ।
दीक्षा शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Diksha)
कहा जाता है मीन राशि वाले लोग धन के पीछे कभी नहीं भागते । इन लोगो में सांसारिक महत्वाकांक्षा बहुत कम होती है । ये अपने future को ले कर कभी serious नही होते । ऐसे लोग ज्यादातर कम से कम प्रतिरोध वाले विकल्प को चुनते है । ये लोग कहीं भी कुछ बोलने से पहले उसका परिणाम क्या होगा ये नहीं सोचते । उन्हें ये समझ नहीं आता की लोग उनके बात को किस तरीके से लेंगे । असफता हांथ लगने के बावजूद भी ये लोग अपने भविष्य के लिए सही फैसला नहीं ले पाते है । जिनका मीन राशि होता है उनके लिए रेडियो स्टेशन, टीवी नेटवर्क और नाटक में काम करना अच्छा होता है । इसके अलावा इनके लिए हस्पतालों में काम करना भी अच्छा साबित हो सकता है ।
Name / नाम | Diksha / दीक्षा |
Meaning / अर्थ | Initiation / बलिदान |
Origin / उत्पत्ति | Hindu / हिन्दू |
Gemstone / शुभ रत्न | पुखराज रत्न |
Rashi / राशि | मीन |
Rudrakash / रुद्राक्ष | पंचमुखी रुद्राक्ष |
Numerology / नामांक | 7 |
अगर आपको दीक्षा नाम का और कोई मतलब मालूम हो तो यहाँ हमारे साथ जरुर साँझा करे |
Diksha matlab tyag
My Rashi is Singh
Hello Diksha,
Rashi might change based on date of birth and timing.
It means education as well
mera bhi nam Diksha hai, ekdum sahi jankari di hai aapne
Good information, i like it.
Deeksha means-धार्मिक शिक्षा जो गुरू आदि से ली जाती है ।