Full Form

HSC Full Form in Hindi- एचएससी

HSC हमारे भारत देश में एक प्रकार का कोर्स है, जिसे विद्यार्थी को सेकेंडरी एजुकेशन यानि 10+2 पास करने के बाद एक प्रमाण पत्र के रूप में प्रदान किया जाता है | अगर आप भी इस HSC कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप एकदम सही स्थान पर आये हैं | आज हम इस लेख में आपको HSC Full form, HSC in hindi, एवं इससे सम्बंधित अन्य सभी जानकारियां प्रदान करने वाले हैं | अगर आप इस विषय में जानकारी चाहते हैं या इसमें रुचि रखते हैं, तो आपको हमारा यह लेख अंत तक पढना चाहिए |

Full form of HSC in Hindi

Hsc Full Form =  Higher Secondary Certificate / उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र

एचएससी से परिचय / Introduction  

HSC का full form होता है Higher Secondary Certificate, जिसे हिंदी में उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र के नाम से भी जाना जाता है | अगर साधारण भाषा में कहा जाए तो, 10+2 को ही Higher Secondary कहा जाता है | जब विद्यार्थी अपने 10+2 की परीक्षा में पास होता है, तो उसे मिलने वाला प्रमाणपत्र (Certificate) ही HSC कहलाता है |  आमतौर पर यह एक Public Exam है, जो भारत, पाकिस्तान तथा बांग्लादेश, इत्यादि जैसे देशों के कॉलेजो में 10+2 के विद्यार्थियों का लिया जाता है |

आपको बता दें कि, हमारे भारत देश के गुजरात, केरल, पंजाब, आँध्रप्रदेश तमिलनाडू, महाराष्ट्र, इत्यादि जैसे राज्य में इस HSC परीक्षा की सरंचना से अलग चलने वाले भी कुछ बोर्ड हैं, जैसे UP Board, MP Board, Maharashtra Board, Bihar Board, CBSE इत्यादि | इसमें विद्यार्थियों को इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद उनके अंक के हिसाब से ग्रेड या प्रतिशत के साथ प्रमाण पात्र दिया जाता है |

योग्यता / Eligibility for HSC

साधारण तौर पर 10वी की परीक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थियों को Higher Secondary परीक्षा में शामिल होने दिया जाता है |आम तौर पर इस परीक्षा को दो श्रेणी में बाटा गया है, जो निचे दिया गया है |

  • Science Programe (विज्ञान कार्यक्रम)
  • Non – Science Programe (गैर- विज्ञान कार्यक्रम)

HSC Subjects / HSC के विषय:

इस HSC के विषय निम्नलिखित प्रकार से दिए गये हैं:

  • History (इतिहास)
  • Agriculture (कृषि)
  • Mathematics (गणित)
  • Biology (जीवविज्ञान)
  • Geography (भूगोल)
  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Accounting (लेखांकन)

अगर आप किसी कारण से किसी school से पढाई नहीं कर पा रहे हैं तो आप NIOS से 10+2 कर सकते हैं |

यह HSC के विद्यार्थियों के carrier में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | आम तौर पर इसके कोर्स अथवा सिलेबस के अनुसार ही medical तथा engineering की प्रवेश परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं | अगर कोई विद्यार्थी डॉक्टर या engineer बनना चाहता है, तो वे इसकी पढाई इन प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही कर सकते हैं तथा उसके बाद ही वे अपने मनचाहे carrier तक पहुँच सकते हैं |

नौकरी की संभावनाएं / Job Opportunity

वैसे तो HSC करने के बाद नौकरी की संभावना काफी कम है, पर अगर आपके पास computer की अच्छी knowledge है तो आप computer operator या BPO में जॉब कर सकते हैं |

पर अच्छा रहेगा की आप HSC पास करने के बाद कोई अच्छी professional course के साथ Graduation जैसे Bsc, जरुर करे |

मैं आशा करती हूँ की आपको HSC का full form और इससे जुडी जानकारी अच्दोछी लगी होगी | अगर आप सभी को हमारा यह लेख कैसा लगा आप हमें यह comment करके अवश्य ही बताएं | इसके साथ ही आप इस लेख को अपने social account के जरिये शेयर भी कर सकते हैं, जिससे आपको दोस्तों एवं मित्रो भी यह जानकारी मिल सकेगी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close