IDC Full Form in Hindi – IDC क्या है?
क्या आप IDC का Full Form जानना चाहते हैं? असल में अंतर्राष्ट्रीय डेटा निगम को ही IDC कहा जाता है | यह IDC एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी है, जो मुख्य रूप से सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार तथा उपभोक्ता प्रौद्योगिकी बाजारों के लिए बाजार खुफिया, सलाहकार सेवाओं और घटनाओं के प्रमुख वैश्विक के रूप में कार्य करती है | यह एक बहुत ही प्रचलित एवं प्रसिद्द कंपनी है, जो विश्व के कई देशों में अपना कार्य करती है |
तो आइये जानते हैं, आज हमलोग इस IDC कम्पनी के बारे में कुछ विशेष बाते जिसे जानकार आप हैरान रह जाएँगे | अगर आप इस कंपनी के बारे में जानने में रुचि रखते हैं, तो आपको आज इस post में कुछ ऐसी बाते जानने को मिलेंगे जो शायद आपने कभी नहीं सुना होगा |
- IDC: International Data Corporation
- Founded in: 1964
- Founded by: International Data Corporation
- Headquarter: Needham, Massachusetts US
- Official Website: https://www.idc.com/
यह IDC एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है, जिसका full form International Data Corporation होता है एवं हिंदी में इसे अंतर्राष्ट्रीय डेटा निगमके नाम से भी जाना जाता है |
यह कंपनी मुख्यतः IT पेशावरों, व्यापार अधिकारियों और निवेश समुदाय को Technology के जरिये खरीद और व्यापार रणनीति पर तथ्य आधारित निर्णय लेने में काफी मदद करती है | इस कंपनी की शुरुआत अमेरिका के Patrick Joseph McGovern ने वर्ष 1964 में किया था | दोस्तों आपको बता दे की, Patrick Joseph McGovern को इस कंपनी को खोलने के लिए अपनी चार बेचनी पड़ गयी थी | इस कंपनी को खुले आज लगभग 50 से भी अधिक वर्ष हो गयी है और अब यह काफी तेजी से ऊँचाई की और बढती जा रही है |
IDC Company Owner
वैसे तो इस कंपनी की शुरुआत Patrick Joseph McGovern के द्वारा की गई थी, परन्तु वर्ष 2014 में उनकी मृत्यु हो जाने के बाद तीन वर्ष के बाद कंपनी को बेच दी गयी | इस कंपनी को वर्ष 2017 में China Oceanwide Holdings Group के द्वारा खरीद लिया गया एवं अब यह कंपनी China Oceanwide Holdings Group के द्वारा ही run की जा रही है |
IDC Company Branches:
दोस्तों वैसे तो इस कंपनी की शुरुआत US के Needham, Massachusetts में की गयी थी, परन्तु आज इस कंपनी के ब्रांच विश्व के अनेको स्थानों में स्थित हैं, जिनमे कुछ प्रसिद्द नाम आपको निम्नलिखित रूप से देखने को मिलेंगे |
- USA
- ASEAN
- Canada
- Latin America
IDC History
इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन की स्थापना 1964 में पैट्रिक जोसेफ मैकगवर्न (Patrick Joseph McGovern ) ने की थी ,कंपनी ने अपने ग्राहक सूची के आधार परएक कंप्यूटर इंस्टॉलेशन डेटा बेस का उत्पादन किया, और एक समाचार पत्र, “ईडीपी इंडस्ट्री एंड मार्केट रिपोर्ट” प्रकाशित किया, जिसे द डर्बी समूह के द्वारा प्रकाशित किया गया था | IDCउस समय उतनी चर्चित कंपनी हो गयी थी की, इसके डेटा बेस का उपयोग करने के लिए RCA , Univac , Xerox , और Burroughs जैसी कंपनियों नेभुगतानतक किया था |
इस कंपनी ने अपने शुरू होने से लगभग तीनवर्ष मेंकरीबन$ 154,996 की आय की कमाई की थी | मार्च 2014 में मैकगवर्न की मृत्यु के बाद, निगम का स्वामित्व मैकगवर्न फाउंडेशन को चला गया तथा बाद में वर्ष 2017 में इसका खरीददार ढूंढा जाने लगा फिर इसे China Oceanwide Holdings Group के द्वारा सम्हाला जाने लगा | अगस्त 2019 में IDC कंपनी के ग्लोबल सीईओ के रूप में मोहम्मद अली को नामित किया गया था |