Full Form

ITI Full Form in Hindi – आईटीआई क्या होता है

जानिए क्या है ITI का full form in Hindi, इसे कब कर सकते हैं, कौन-कौन से course हैं, उनका फीस और आईटीआई पास करने के बाद क्या salary मिल सकती है | यह ITI एक training institute है, जिसे 8 क्लास के बाद भी किया जा सकता है  | यह कोर्स उन लोगो के लिए ज्यादा बेहतर है, जो बहुत ही कम उम्र में अच्छी नौकरी करके पैसे कमाना चाहते हैं | इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी किसी भी technical क्षेत्र में सरकारी या प्राइवेट नौकरी आसानी से पा सकते हैं | तो चलिए जानते हैं की, यह किस प्रकार का कोर्स है, इसका full form क्या होता है तथा इसे करने के बाद किस प्रकार की नौकरियां पायी जा सकती है, इत्यादि |

ITI Full Form

ITI: Industrial Training Institute / औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 

इस ITI कोर्स का मतलब Industrial Training Institute होता है, जिसे हिंदी में “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” के नाम से जाना जाता है | इस कोर्स को करवाने के लिए पूरे भारत देश के कई राज्यों में एक से एक सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज हैं, जिसके मदद से विद्यार्थी अपनी शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |

यह ITI भारत देश में एक माध्यमिक विद्यालय के रूप में भी जाना जाता है, जिसकी स्थापना training तथा ministry of employment भारत सरकार के Directorate General of Training (DGET) के द्वारा की गयी है | यह मुख्य रूप से पूरे 2 वर्ष का कोर्स होता है, जिसमे विद्यार्थियों को सभी प्रकार की technical जानकारियां तथा engineering एवं non engineering technical training भी दी जाती है | इसे पूर्ण रूप से संपन्न करने के बाद कॉलेज द्वारा ITI का एक certificate दिया जाता है, जिसके मदद से एक से एक नौकरियां पाई जा सकती है |

ITI कोर्स करने के लिए योग्यता / Eligibility

इस ITI में आम तौर पर कई सारे courses होते हैं, जिनमे सभी के समय अवधी तथा प्रवेश करने की योग्यताएं अलग-अलग होती हैं | यह कोर्स कम से कम 6 महीने से लेकर 1 से दो वर्ष का होता है, जिसे कक्षा 8 के बाद तथा कक्षा 10th से 12th के बाद भी किया जा सकता है | इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड में अच्छे अंको से पास होना आवशयक होता है | इस कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को 10th बोर्ड में कम से कम 35 से 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए |

ITI Courses

इस ITI को निम्नलिखित कोर्सो के आधार पर पूरा किया जा सकता है |

  • Information technology
  • Electrician
  • Wireman
  • Diesel Mechanical
  • Fitter
  • Automobile
  • Draughtsman- Civil
  • Pump operator
  • carpenter
  • Plumber

Top ITI Colleges in India

आम तौर पर भारत देश के कई कॉलेजो में ITI की पढाई होती है, जिनमे कुछ कॉलेज के नाम निम्नलिखित प्रकार से दिए गए हैं |

  • Indian Institute of Technology (IIT), Goa
  • Indian Institute of Technology (IIT), Bhubaneswar
  • Indian Institute of Technology (IIT), Indore
  • Kali Charan Nigam institute of technology- Uttar Pradesh
  • Bagula Mukhi collage of technology- Bhopal
  • C.R.G. Group of Institutions- Lucknow
  • SP Memorial institute of Technology- Allahabad
  • YBN University Jharkhand- Ranchi
  • Lahowal college- Assam
  • Scope college of engineering- Bhopal

ITI Course Fee

वैसे तो आम तौर पर इस कोर्स ITI course को करने के लिए आम तौर पर ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है, इस कोर्स में लगभग 10 के आस-पास रुपये कुल fees लगता है |

Job after ITI

यह ITI course करने के बाद  कोर्स के प्रकार से निम्नलिखित प्रकार के नौकरियों के अवसर हो सकते हैं |

  • Maintenance Technician ( Mechanical, Electrical)
  • Senior Manager Electrical
  • General Technician / Electrician / Supervisor
  • Electronics Mechanic
  • Electrical
  • Fitter
  • Turner
  • Mechanic

Salary after ITI

ITI करने के बाद न्यूनतम salary मुख्य रूप से विद्यार्थी के ज्ञान एवं जानकारी के अनुसार ही दिया जाता है, परन्तु जो छात्र इस कोर्स को पूरे 2 वर्ष में पूरा करते हैं वे कम से कम 8 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं |

Image Source: http://www.mpskills.gov.in/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close