Name

जतिन नाम का मतलब , राशी, स्वाभाव | Jatin Name Meaning in Hindi

दोस्तों क्या आप नाम जतिन है और इसका मतलब और राशिफल जानना चाहते हैं? जानिए Jatin name का meaning क्या होता है Hindi में, इनकी personality आदि से जुडी जानकारी | आम तौर पर यह तो हम सभी जानते हैं की, एक व्यक्ति के निजी जिंदगी में उसका नाम काफी महत्वपूर्ण होता है | इसीलिए आज हम आपके लिए J अक्षर से शुरू होने वाले एक बहुत ही बढ़िया नाम Jatin (जतिन) के बारे में पूर्ण जानकारियां लेकर आये हैं, जो हम आपको इस लेख के द्वारा प्रदान करने वाले हैं | आज हम आपको इस नाम से सम्बंधित वे शारी जानकारियां प्रदान करने वाले है, जो आप जानना चाहते हैं | तो चलिए दोस्तों जानते हैं, इस नाम का सही अर्थ, इस नाम वाले लोगों का स्वाभाव तथा इनका राशिफल इत्यादि |

Jatin Name meaning and information

अगर आप भी अपने बच्चे का नाम जतिन रखने के बारे में सोच रहे हैं या फिर अगर आपका नाम जतिन है, तो क्या आप इस नाम का सही अर्थ जानना चाहते हैं | अगर हाँ, तो चलिए सबसे पहले जानते हैं, इस नाम का अर्थ क्या होता है |

  • भगवान् शिव
  • मुड़े हुए बालों वाला
  • तपस्वी

इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Jatin) = जतिन

 

आप सब को मैंने जिस प्रकार से ऊपर में यह बताया की, इस नाम का अर्थ भगवान् शिव, तपस्वी, अनुशासित तथा मुड़े हुए बालों वाला होता है | दरअसल यह नाम हिन्दू धर्मं में पैदा लेने वाले लडको का रखा जाता है, जिसका राशिफल मकर होता है | इस नाम के लोग आम तौर पर भगवान शिव करे बहुत बड़े भक्त हो सकते हैं, जो अक्सर भगवान शिव की तरह बाल भी रख सकते हैं | इन लोगों में गुस्सा बहुत ही होता है, जिससे ये कुछ ना कुछ नुकशान कर सकते हैं | जतिन नाम के व्यक्ति दिखने में बहुत ही प्यारे होते हैं तथा इनका नाम भी काफी प्यारा होता है, इसलिए इन्हें एवं इनके नाम को लोग शायद ही भूलते हैं |

Name/ नाम Jatin/ जतिन
meaning/ अर्थ भगवान् शिव, तपस्वी, अनुशासित, मुड़े हुए बालों वाला
Origin/ उत्पति Hindu / Indian
Horoscope /राशीफल Makar /मकर
Gemstone/ रत्न नीला पुखराज रत्न
Rudraksh/ रुद्राक्ष सात मुखी रुद्राक्ष
Numerology/ नामंक 3

स्वभाव / Personality

  • इस नाम एक लड़के साधारण स्वभाव के होते हैं, जो हमेशा अपने से बड़े का सम्मान करते हैं तथा बेवजह समय बर्बाद नहीं करते हैं |
  • ये जतिन नाम के लड़के अपने जिंदगी में एक लक्ष्य बनाकर चलते हैं तथा उस लक्ष्य को पूरा करने में लगे रहते हैं |
  • इस नाम के लोग पूरी तरह से अनुशाषित होते हैं तथा शायद ही कभी कोई गलत काम करते हैं |
  • इस नाम के लोग अपना ज्यादातर समय अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगाते हैं तथा अपने आप को हमेशा व्यस्त रखते हैं |
  • ये लोग किसी भी व्यक्ति को बिना मांगे सलाह नहीं देते हैं परन्तु अगर इनसे कोई सलाह मांगे तो ये उन्हें बहुत ही अच्छी सलाह देते हैं जो उनके लिए लाभकारी होता है |
  • ये अपने गुरु, माता पिता तथा अपने से बड़े सभी लोगों को दिल से सम्मान देते हैं एवं उनके हर बातों को मानने का प्रयास करते हैं |
  • इन लोगों में एक समस्या होती है की, इन्हें अपने लक्ष्य को लेकर थोड़ी चिंता होती है, जिससे इनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close