Full Form

LLB Full Form in Hindi – एलएलबी क्या है और Course की जानकारी

नमस्ते दोस्तों, क्या आप LLB का full form in Hindi में जानना चाहते हैं? अगर हाँ तो फिर आपके लिए LLB क्या होता है ये जानना भी जरुरी है । जिस डिग्री को आप पाना चाहते है आपके लिए बेहद जरुरी है की पहले आप उस डिग्री के बारे में अच्छे से पता कर लें ताकि आपको यह पता चल सके की कहीं आगे चल के आपको इसकी पढ़ाई में किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं आएगी । हमारे इस article में आपको LLB का full form के साथ इससे जूरी और भी कई जानकारियां दी गई है जैसे की इस course को करने में कितना time लगेगा, इसमें क्या क्या पढ़ना पढ़ेगा, eligibility, इत्यादि । तो चलिए सबसे पहले जानते है LLB full form in Hindi क्या होता है और इस कोर्स से जुडी जानकारी |

LLB Full Form:  Bachelor of Legislative Law / विधि स्नातक

परिचय / Introduction of LLB

लैटिन में LLB या Legum Baccalaureus, जिसे आमतौर पर बैचलर ऑफ लॉ के रूप में जाना जाता है और जो इंग्लैंड में उत्पन्न होता है वह कानून में स्नातक की डिग्री कहलाता है। भारत जैसे अधिकांश देशों में इसे सामान्य कानून के रूप में पेश किया जाता है। इस degree को कानून और वकालत से जुडी हुई degree भी कहते है। इस डिग्री को दुनिया भर में अलग अलग Universities द्वारा छात्रों को प्रदान की जाती है जो कानूनी पेशे में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।

जो कोई भी इस course में एडमिशन लेता है उसे कानून और वकालत से related लगभग सभी जानकारियां बहुत ही गहराई से दी जाती है। इस degree को हासिल करने वाले student को वकील यानि की Lawyer बनने का मौका मिल सकता है। वकील के रूप में काम करने के लिए किसी व्यक्ति के पास एलएलबी की डिग्री होनी जरुरी होती है और एलएलबी जैसे कॉर्पोरेट प्रबंधन, कानूनी सेवाओं और प्रशासनिक सेवाओं आदि के बाद कोई अन्य कैरियर विकल्प भी चुन सकता है।

LLB डिग्री पाने के बाद एक कानून की अदालत में एक वकील के रूप में अभ्यास किया जा सकता है , इसके अलावा एक कानूनी सलाहकार के रूप में कॉर्पोरेट फर्मों के साथ भी काम करने का मौका मिलता है।

योग्यता / Eligibility for LLB

वैसे तो आम तौर पर इस LLB कोर्स की डिग्री को पाने के लिए सबसे पहले दसवी की परीक्षा को पास करने के  बाद आपको बारहवी (10+2)  की परीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ता है, उके बाद ही इसे किया जा सकता है । इस कोर्स के करने के लिए योग्यताएं निम्नलिखित प्रकार से बताए गए हैं ।

  • कानूनी सेवाओं में अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए आपको 10 + 2 स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी ।
  • बारहवी पास करने के बाद Law करने में 5 years का समय लगता है वहीं graduation के बाद इस course को करने में केवल 3 years का समय लगता है ।
  • 3 years वाले LLB Course में एडमिशन हेतु Entrance Exam को pass करना जरुरी होता है।
  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए (न्यूनतम) प्रतिशत की आवश्यकता 45% से 55% तक है और एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 35% से 45% के बीच है।

अगर आप भी इस LLB कोर्स को किसी बड़े कॉलेज में करना चाहते हैं, तो आपको अपने बारहवी (10+2) को कम से कम 80 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना पड़ता है तथा उसके बाद आप जिस कॉलेज में नामांकन करवाना चाहते हैं, उस कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन करने के बाद प्रवेश परीक्षादेनी पद सकती है। अगर आपने प्रवेश परीक्षा दिया तो उस परीक्षा में पास होने के बाद ही आप अपना नामांकन उस कॉलेज में करवा सकते हैं ।

एलएलबी संबंधित पाठ्यक्रम / Course

LLB Full Form and Course detail in Hindi

 LLB संबंधित कई पाठ्यक्रम होते है जिनमे से कोई एक को select कर के students अपना course पूरा कर सकते है । तो चलिए हम आपको बताते है की इस course के अंतर्गत क्या क्या आता है :

  • क्रिमिनल लॉ – इसमें वकील समाज या राज्य के खिलाफ अपराधों से निपटते हैं। इसमें ग्राहकों का साक्षात्कार करना और गवाहों से पूछताछ करना, परीक्षण करना, बचाव के लिए एक मामला तैयार करना, जांच करना, आदि शामिल हैं।
  • पेटेंट लॉ – इसमें वकील पेटेंट के उल्लंघन का मुकदमा चलाने या बचाव करने में माहिर होते हैं।
  • कॉरपोरेट लॉ – इसमें वकील अपने कानूनी अधिकारों, दायित्वों और विशेषाधिकारों पर निगमों को सलाह देने से निपटते हैं।
  • टैक्स लॉ – इसमें आयकर, संपत्ति कर, वास्तविक कर, फ्रेंचाइजी, विरासत की समस्याओं आदि पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।
  • सिविल लॉ – ये व्यक्तियों के निजी अधिकारों की चिंताओं से संबंधित है जैसे की क्षति के सूटों को संभालना, अनुबंध सूट का उल्लंघन आदि ।
  • लेबर लॉ – यह श्रमिकों, उनके संघों, काम करने की स्थिति, श्रमिकों के अधिकारों और कर्तव्यों, आदि से संबंधित है।

India के famous Law (LLB) Colleges:

  • National Law School of India University- Bangalore
  • Campus Law Centre- Delhi
  • National Academy of Legal Studies and Research University – Andhra Pradesh
  • National Law Institute University (NLIU) – Bhopal
  • WB National University of Juridical Sciences (NUJS) – Kolkata
  • National Law University- Jodhpur
  • ILS Law College- Pune
  • Rajiv Gandhi School of Intellectual Property Law, IIT Kharagpur- Kharagpur
  • Gujarat National Law University (GNLU) – Ahmedabad
  • Amity University- Delhi/NCR
  • Faculty of Law Banaras Hindu University- Varanasi
  • Faculty of Law, Aligarh Muslim University- Aligarh
  • Government Law College- Mumbai
  • Faculty of Law, Jamia Milia Islamia- Delhi

इस कोर्स को करके इसकी डिग्री प्राप्त करने के बाद आप निम्नलिखित प्रकार के नौकरियां हासिल कर सकते हैं |

1) Law firm (Associate):- यह एक वकील का सहयोगी तथा एक कानूनी फर्म का कर्मचारी होता है जो एक भागीदार के रूप में मालिक की भावना नहीं रखता है।
2) MNC (Legal officer):-  इसमें आंतरिक तथा बाहरी दोनों कानूनी कार्य को संभालने के तथा किसी संगठन को किसी भी कानूनी संकट से बचा सकते हैं |
3) Bank, Legal dept:- बैंकों को कर्जदारों, धोखेबाजों आदि के खिलाफ मुकदमे लड़ना तथा बैंक में किसी भी परिचालन दोष के बारे में किसी कानूनी राय की आवश्यकता होती है, जो इस पद के वकीलों से राय लिया जाता है |
4) Litigation:- ये वकील किसी मुक़दमे या परिक्षण में मुकदमा लड़ने के लिए जानते जाते हैं | ये वकील- परीक्षण, परीक्षण, निपटान, और अपील प्रक्रियाओं के माध्यम से जांच, याचिका, और खोज से मुकदमेबाजी के सभी चरणों का प्रबंधन करते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close