Name

पीहू नाम का मतलब, राशी, चरित्र – Pihu Meaning in Hindi

क्या आप पीहू नाम का मतलब यानि अर्थ जानना चाहते हैं? जानिए इस Pihu name का meaning क्या होता है, इनकी राशी स्वाभाव आदि से जुडी जानकारी | “P” अक्षर से शुरू होने वाला यह नाम पीहू बड़ा ही प्यारा एवं मनमोहक होता है, जो सुनने में बहुत मधुर लगता है | अगर आप भी अपने नवजात बच्चे को पीहू नाम देना चाहते हैं तथा आप इस नाम का सही अर्थ एवं महत्व इन्टरनेट पर ढूंढ रहे हैं, तो आप एकदम सही जगह website पर आये हैं |

इस लेख में हम आपको पीहू नाम का सही अर्थ महत्व एवं इससे जुड़ी वे सभी जानकारियां बताने वाले हैं, जो आप जानना चाहते हैं | तो आइये अब हम आपको बिना कष्ट कराए इस नाम की पूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं |

Pihu name meaning and information in Hidni

यह पीहू नाम हमारे भारत देश में उपयोग किया जाने वाला एक बहुत ही प्रसिद्द नाम है, जिसकी उत्पाति हिंदी भाषा से हुई है | यह पीहू एक पवित्र सा नाम है, जो सुनने में बड़ा ही प्यारा एवं मधुर लगता है, जो मुख्य रूप से हिन्दू एवं अन्य कई धर्म में जन्म लेने वाले बच्चों का नाम रखा जा सकता है | अगर आप इस नाम का सही अर्थ एवं महत्व जानना चाहते हैं, तो अब आपकी इन्तजार ख़त्म होती है |

जानिए Peehu नाम का meaning Hindi में वो भी सरल भाषा में:

  • एक पक्षी
  • सुरीला आवाज

इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Pihu) = पीहू

पीहू नाम वाले व्यक्ति कन्या राशी वाले होते हैं तथा तीन मुखी रुद्राक्ष इनके लिए बहुत शुभ होता है | आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की, ये लोग अपने जीवन में एक बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काफी कठिन परिश्रम करते हैं | इसके अलावे ये लोग पढाई – लिखाई में काफी रुचि रखते हैं एवं पूरी इमानदारी से अपनी पढाई को पूरा करते हैं | ये लोग अपने परिवार वालों के लिए बहुत भावुक होते है तथा उनकी दुःख एवं सुख में उनके साथ खड़े रहते हैं |

Name / नाम Peehu / पीहू
meaning/ अर्थ एक पक्षी एवं सुरीला आवाज
Origin/ उत्पति Hindu / Indian
Horoscope /राशीफल kanya / कन्या
Gemstone/ रत्न पन्ना / panna
Rudraksh/ रुद्राक्ष चार मुखी रुद्राक्ष

Pihu Name Girl Personality / स्वाभाव

  • ये पीहू नाम वाली लड़कियां बड़े ही भावुक एवं कोमल स्वाभाव वाली होती है |
  • इन लोगों को अपने परिजनों के प्रति काफी लगाव रहता है तथा य उनके आज्ञा का सदा पालन करते है |
  • इन्हें अपने भविष्य में कुछ अलग कर दिखाने का विश्वाश रहता है तथा ये उसके लिए काफी कठिन मेहनत करते हैं |
  • ये नयी – नयी चीजो की बारे में जानना काफी पसंद करते हैं एवं ये उसके लिए अक्सर इन्टरनेट पर नयी – नयी चीजे पढ़ा करते हैं |
  • इन लोगों में एक बहुत अच्छी कला होती है, जो इनके अभ्यास के कारण बहुत प्रसिद्द होती है तथा वह कला लोगों को प्रेरणा देती है |
  • इन्हें बाहर के भोजन का सेवन करना बड़ा पसंद है तथा ये उसे कभी मना नहीं करते हैं |
  • इन लोगों को गुस्स्सा बहुत जल्दी आता है तथा बहुत जल्दी शांत भी हो जाते हैं |
  • इन्हें दुसरे लोगों के साथ बैठकर उनके साथ सुख – दुःख की बाते करना अच्छा लगता है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close