Full Form

MSc IT Full Form in Hindi – एमएससी

दोस्तों जानिए MSc IT का full form in Hindi में क्या होता है | यह एम एस सी असल में एक education फील्ड में master degree कोर्स होता है जिसमे information technology के साथ science भी पढाई जाती है | जानिए इसकी योग्यता (eligibility), पाठ्यक्रम (course), job और salary की संभावना के बारे में |

MScIT = Master of Science in Information Technology (सूचना प्रौद्योगिकी में मास्टर ऑफ साइंस)

जैसा की आपको बतलाया की यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है जो देश के सभी IT विश्वविद्यालयों के द्वारा संचालित किया जाता है | इस कोर्स की मांग भारत के अलावा अन्य देशो में भी काफी अधिक है | इस कोर्स के तहत विद्यार्थी सुचना प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तृत रूप से अधयन्न करते है, एवं इस कोर्स के विद्यार्थियों की मांग बड़े बड़े कम्पनी में होती है |

MScIT डिग्री दो वर्ष के अवधि की होती है जिसमे 4 semester होते है और इन semester में कुल 18 पेपर्स होते है जिन्हें 2 वर्ष में पूरा करना होता है | आज भारत में कई NIT university  एवं अन्य विश्वविद्यालय है जो इस डिग्री को प्रदान करती है | अगर आप नियमित रूप से कक्षा में उत्तीर्ण हो कर इस कोर्स को नहीं कर सकते तो हमारे देश में ऐसे कई distance educational university  है जो इस कोर्स को कराती है, इन university  के मदद से आप इस कोर्स को कर सकते है |

एमएससी के लिए योग्यता (Eligibility)

अगर आप इस course को करना चाहते है तो आपको इस course में दाखिला लेने के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा कुछ मानदंड का निर्धारण किया गया है | विश्वविद्यालयों द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुसार candidate को BSc, B.Com with computer application, BE/BTec with computer application, BScIT में कम से कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

MSC IT पाठ्यक्रम (Courses)

भारत में स्थित सभी university में कई प्रकार के course कराए जाते है जो निम्न प्रकार से है :-

Object Oriented Programming using Visual C++

MScIT के तहत इस program के अंतर्गत विद्यार्थी Introduction to Object Oriented Programming, Introduction to Visual C++, Menu Environment, Text and Fonts Handling, Serialization एवं Message Handling Mechanism के बारे में पड़ते है |

Web Technology Concepts

इस course में students को पढाया जाने वाला program में PHP, Flow control, Arrays, HTML and PHP Forms, String Manipulation, Writing functions, Managing data, Session control and Cookies, File Management System, XML, AJAX with PHP का अधयन्न कराया जाता है |

RDMS & Advanced Database Administration

इस course के तहत आप SQL Server Programming tools, SQL Server Database, Data Integrity, Managing and Manipulating Data, SQL Server Locks, SQL Server Monitoring and Tuning, Backup and Restore, Database security का अधयन्न कर सकते है |

OS and Network Management

Operating System tasks, Network OS, Introduction to Networks से सम्बंधित गहन अध्यन इस course में किया जाता है |

एमएससी करने के बाद नौकरी के अवसर (Job Opportunity after MSC)

MScIT उत्तीर्ण होने के उपरांत आप निम्न क्षेत्र एवं पद के लिए आवेदन कर सकते है या इन पदों पर कार्य कर सकते है |

  • Teaching
  • IT Industry
  • Telecom Sector
  • Consultancy Services
  • E Commerce

अगर आपने किसी अच्छे college से एमएससी किया है और coding में अच्छी पकड़ है तो आपको सुरुवाती  सैलरी 20,000 से ले कर 30,000 तक मिल सकती है |

Related Articles

4 Comments

  1. I am class BA. 2nd year. what i will do it coarse Msc IT? after done by ba . I do it the informession communication technology . so plese tell me what i can it coarse.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close