Full Form

NEFT क्या, इसका Full Form और इससे जुडी जानकारी

NEFT फण्ड ट्रान्सफर करने की एक व्यवस्था है, जो साधारण तौर पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित किया जाता है | इस व्यवस्था को Institute for Development and Research in Banking Technology (IDRBT) के द्वारा सनo 2005 में स्थापित की गयी थी | तो चलिए जानते हैं, इसके बारे में की यह किस प्रकार का व्यवस्था है, इसकी प्रक्रिया क्या है तथा इसके चार्ज क्या हैं, इत्यादि |

NEFT Full Form

NEFT Full Form: National Electronic Funds Transfer (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक निधि अंतरण)

यह नेट बैंकिंग में एक क्रांतिकारी कदम था जिससे लोग आसानी से पैसा एक ब्रांच से दुसरे ब्रांच में पैसा भेज सकते हैं और वह भी कुछ घंटो के अन्दर |

परिचय / Introduction

यह NEFT यानी National electronic fund transfer एक बैंक के खाते से दुसरे बैंक के खाते में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक व्यवस्था है | यह ऑनलाइन बैंकिंग या नेट बैंकिंग का एक व्यवस्था है, जिसके मदद से हमें बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है तथा घर बैठे ही बैंक के काम हो जाते हैं | यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित किया जाने वाला एक व्यवस्था है, जिसमे पूरी सुरक्षा के साथ पैसे का लेन-देन कर सकते हैं | इस व्यवस्था की माध्यम से पैसों को पूरे भारतवर्ष में सभी NEFT enable banks में व्यक्तिगत आधार पर भेजा जाता है |

आवश्यक जानकारियां / Important Information

आम तौर पर एक बैंक से दुसरे बैंक में NEFT करने के लिए निम्नलिखित जानकारियों का होना अनिवार्य होता है |

  • Bank IFSC code
  • Bank branch name
  • Bank account number
  • Account holder name

NEFT करने की प्रक्रिया

आम तौर पर NEFT Offline तथा Online दोनों प्रक्रियाओं से किये जाते हैं, जो निम्नलिखित प्रकार से बताए गए है |

  • Online NEFT: इस Online NEFT की प्रक्रिया का उपयोग करने के लिए सबसे पहले Online banking account पर Login करे तथा अगर आप Online banking का उपयोग नहीं करते हैं, तो अपने बैंक के Website माध्यम से भी Register कर सकते हैं | उसके बाद Add New Payee में क्लिक करे तथा जिनके पास भेजना है, उनका बैंक details एवं खाता नंबर इत्यादि डालकर प्रोसेस करे तथा Fund Transfer Mode के हिसाब से चुनने के बाद account सेलेक्ट करे तथा amount डालकर remarks में optional करके submit करदे | Fund Transfer हो जाएगा |
  • Offline NEFT: इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए बैंक जाकर वहां के अधिकारी से NEFT  form मांगकर उसे पढ़े तथा उसमे मांगे जाने वाले निम्नलिखित जानकारियों को भरने के बाद amount भरे तथा अपने form को जमा कर दे | उसके बाद बैंक के अधिकारीयों द्वारा आपका पैसा उसके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा, जिसे आप भेजना चाहते हैं |

NEFT करने की Timing

आम तौर पर अगर हम NEFT करने की समय की बात करे तो यह Hourly batches के हिसाब से की जाती है, इसीलिए ये Service Centers operational hours 08:00 AM से लेकर 07:00 PM के बिच काम करती है | शिनवार के दिन ये 08:00 AM से लेकर 01:00 PM तक तक तक काम करते हैं |

यह NEFT Public एवं Bank Holiday में नहीं हो पाता है, जिसे छुट्टी के अगले दिन पूरा किया जाता है |

NEFT करने के फायदे

  • इस NEFT के जरिये किसी भी Firm, Individual, Corporation, आदि बड़े ही आसानी से पैसे एक बैंक के खाते से दुसरे बैंक एक खाते में भेज सकते हैं |
  • Online Banking का उपयोग बड़े ही आसानी से किसी भी स्थान से किसी भी स्थान पर पैसे भेजने के लिए किया जा सकता है |
  • यह पूरी तरह से Safe तथा Secure है |
  • आगर इस NEFT की दौरान आपका Transaction किसी  कारणवस पूरा नहीं हो पता है, तो आपका पैसा आपके खाते में वापस आ जाता है |
  • NEFT Receive करने के लिए किसी बैंक में जाकर किसी भी प्रकार की form भरने की आवश्यकता नहीं होती है, आप इसे नेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं  |

NEFT करने के Charges

इस NEFT का उपयोग करने के बाद कटने वाले टैक्स निम्नलिखित प्रकार से दिए गए हैं |

Transaction Amount NEFT Charges
1 to  10,000 2.50 + Applicable GST
10,000 to 100,000 5 + Applicable GST
100,000 to 200,000 15 + Applicable GST
200,000 to 500,000 25 + Applicable GST
500,000 to 1000,000 25 + Applicable GST

पर सरकारी बैंक जैसे SBI या BOI में neft उपयोग करने का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है | अलग-अलग प्राइवेट बैंक का अलग-अलग charges है, जैसे: ICICI Bank में 10,000 तक neft करने में Rs 2.25 + GST लगता है और Rs 10,000 से Rs 1,00,000 तक होने पर Rs 4.75 + GST लगता है |  उसी तरह HDFC बैंक में 1 लाख रूपए तक Rs 2 + GST लगता है और Rs 1 लाख के ऊपर होने से Rs 10 + GST लगता है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close