Knowledge

Phonepe Loan Kaise Le | फ़ोनपे पर लोन कैसे मिलता है ?

आपको जान कर ख़ुशी होगी की PhonePe से आसानी से loan लिया जा सकता है | यहाँ पर मैं आपको PhonePe loan kaise le सकते है घर बैठे, interest rate क्या लगता है, किन documents की जरुरत पड़ती है आदि की जानकारी मिलेगी |

Phonepe app

परन्तु आपको जानकार ख़ुशी होगी कि, अब Phonepe ने instant loan suvidha भी लागू कर दी है | अब आप घर बैठे loan भी बड़े ही आसानी से एवं बिना किसी झंझट के ले सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज लग सकते हैं, जो Loan लेने के लिए आवश्यक होते हैं |

अगर आप भी phonepe के इस instant loan सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके कुछ आवश्यक जानकारियां पहले ही जान लेनी चाहिए ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न हो | सबसे पहले Documents required for Phonepe loan, Id proof, Address Proof, Eligibility for loan, Interest of loan, other charges or not, इत्यादि जैसे कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होगा |

फ़ोनपे लोन क्या है? What is Phonepe Loan

यह एक instant loan के रूप में है, जो आपको तुरंत किसी भी समय loan कि सुविधा प्रदान करती है | अब आपको बतादे कि, यह Loan आपको अकेला phonepe नहीं देता है, बल्कि ये Flipkart के साथ एक साझेदारी करके आपको Pay later के रूप में एक Loan देती है | इसमें कुछ जरूरी documents मांगे जाते हैं एवं साथ ही कुछ information पूछे जाते हैं, जिन्हें भरने के बाद आप तुरंत instant loan के हकदार हो जाते हैं | उसके बाद आप उस amount को कही भी खर्च कर सकते हैं, चाहे वो किसी प्रकार कि शौपिंग या कोई भी बिल भुगतान इत्यादि |
<h3″>फ़ोनपे लोन के लिए क्या योग्यता है / Eligibility?

phonepe के इस loan को लेने के लिए कुछ आम Eligibility criteria हैं, जिसके बिना आप इस loan को नहीं ले सकते हैं | आइये जानते हैं, वे कौन – कौन से हैं :-

  • किसी भी Loan को लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना एवं 18 वर्ष के या उससे अधिक उम्र का होना सबसे महत्वपूर्ण है |
  • आपके Mobile में phonepe होना एवं उसमे अकाउंट आपकी स्वयं की ही होनी चाहिए |
  • इसके साथ ही उसमे added बैंक details भी आपके ही होने चाहिए |
  • इसमें मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज (Documents) आपके पास होनी चाहिए |
  • पहले कि कोई भी loan जो आपके civil स्कोर को घटाए ऐसी, कोई भी loan नहीं होनी चहिये |
  • इस लोन को लेने वक्त ध्यान में रखे कि, आपकी civil score अच्छी यानि Good होनी चहिये अन्यथा अगर आपने पहले कही loan लेकर नहीं चुकाया होगा तो, आपकी loan amount काफी कम हो सकती है |

Phone pe

PhonePe के लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगती है | PhonePe Loan Documents

आम तौर पर इसमें दो ही मुख्य Documents मांगे जाते हैं, जो लगभग सभी के पास हो सकती हैं |

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Cibil Report (600 minimum)

PhonePe Loan कैसे ले | How to Apply for PhonePe Loan

आपको जन कर ख़ुशी होगी की PhonePe पर loan के लिए आवेदन देना काफी आसान है, लोन लेने के तरीके आपको निम्नलिखित रूप से बताए गए हैं |

Note:

1. इस Loan को लेने के लिए आपके फ़ोन में Flipkart तथा Phonepe दोनों application होने आवश्यक है | इसके साथ ही दोनों में आपके अपने नाम से verified अकाउंट भी होने चाहिए |

2.PhonePe loan को लेने के लिए आपको सबसे पहले Flipkart application में जा कर Flipkart pay later के option में जाना होता है एवं उसमे एक Flipkart pay later account बनाना होता है, जो कि बिल्कुल फ्री में बनती है |

Phonepe wallet

PhonePe Loan कैसे apply करे?

  • Phonepe App को अपने फ़ोन पर Google Play Store से install कर लीजिये
  • अब PhonePe पर अपना अकाउंट बना लीजिये
  • KYC डिटेल को अपलोड कर के Submit करे
  • अब Phonepe में My Money के option में जाना है एवं उसके बाद उस loan को ले लेना है |
  • अब आपको यहाँ पर loan amount दिखने लगेगी |

फिर क्या,वो amount आपको Phonepe wallet में show करने लगेगी और आप उसका उपयोग कही भी किसी भी प्रकार के Bill payment, Recharge करने में या अन्य सभी प्रकार के transactions में कर सकते हैं |

हालाँकि ये balance आपके बैंक account में add नहीं हो सकती है |

PhonePe से कितना loan मिल सकता है | Maximum & Minimum Loan Amount  Limit

सबसे पहले तो आपको बता दे कि, यह loan आपको आपके Civil Score के अनुसार ही मिलती है | अगर आपकी civil score अच्छी होती है, तो आपकी loan amount ज्यादा होगी अन्यथा अगर कम होगी तो loan कम मिलेगी | आप फोनपे से Rs 5,000 से Rs 50,000 तक का लोन ले सकते हैं |

PhonePe Loan Interest क्या है

वैसे तो आम  तौर पर इसमें कोई भी interest rate नहीं लगती है, परन्तु इसमें दी गयी सिमित समय के साथ आप अपनी Loan amount नहीं भरते हैं, तो आपको late fee के रूप में जो भी फीस उसमे बनती है, उसे चुकानी पड़ सकती है |

Phonepe App कैसे Download करे

इस application को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Google play store को open करना है, उसके बाद उसमे phonepe सर्च करना है |

तुरंत बाद उसमे आपको वह app दिखेगी एवं उसके बगल में इंस्टाल का option दिखेगा, जिससे क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में वह application इनस्टॉल हो जाएगी |

Phonepe direct Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.phonepe.app&hl=en_IN&gl=US

PhonePe Customer Care Number

अगर आपको किसी भी प्रकार की फ़ोन पे से जुडी कोई दिक्कत हो तो आप निचे दिए गए customer care number से बात कर सकते हैं:

Contact Number: 080-68727374 / 022-68727374

Complain Number: grievance.phonepe.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close