सारिका का अर्थ | Sarika Meaning in Hindi
क्या आपके घर में भी कोई छोटी बच्ची है जिसका नाम आप “S” alphabet से रखने का सोच रहे है ? यदि हाँ तो आप अपनी बच्ची का नाम “Sarika” रख सकते है । लेकिन ये नाम रखने से पहले अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है की इस नाम का क्या मतलब होता है और इस नाम का बच्चे के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा तो आप इस article को पूरा पढ़े । हमने इस article में Sarika नाम का hindi meaning बताया है साथ हीं इस नाम से जूरी कुछ और जानकारियां दी है ।
“Sarika” नाम का मतलब होता है राजकुमारी , मैना नामक पक्षी , सौंदर्य आदि । हिन्दू धर्म में लड़कियों का रखा जाने वाला ये एक बहुत हीं प्यारा और छोटा सा खुबसूरत नाम है । इस नाम की लड़कियों का राशि “कुम्भ” यानि की Aquarius होता है । रत्न और रुद्राक्ष की बात करे तो इस नाम वाले लोगो के लिए नीला पुखराज रत्न और सात मुखी रुद्राक्ष को शुभ माना गया है । आइये अब सारिका नाम वाली लड़कियों के स्वभाव , इनकी ताकत और इनकी कमजोरियों के बारे में जानते है ।
इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Sarika) = सारिका
Name/ नाम | Sarika / सारिका |
Meaning/ अर्थ | राजकुमारी, मैना पक्षी, कोयल जैसी सुन्दर आवाज वाली |
Origin/ उत्पति | Hindu/ Indian |
Gemstone/ रत्न | नीला पुखराज रत्न |
Rashi/ राशी | कुंभ |
Rudraksh/ रुद्राक्ष | सात मुखी रुद्राक्ष |
Numerology/ नामांक | 8 |
स्वभाव / Behavior
ज्योतिषों का मानना है की जिनका कुम्भ राशि होता है वे लोग बहुत हीं शांत स्वभाव के होते है। परन्तु समाज में लागू किये गए विचारों और मान्यताओं का विरोध करना इनकी आदत सी होती है , परन्तु ये कूटनीतिक सहानुभूतिपूर्ण और डरपोक भी होते है। ऐसे लोगो को लोग आज़ादी पसंद होता है और ये पुराने रस्मो रिवाजो को नहीं मानते । इस राशि के लोग जल्दी किसी के करीब नहीं होते फिर भी इसके बहुत से दोस्त बन जाते है ।
शक्तियां / Strength
जो लोग कुम्भ राशि के होते है वव बेझिजक अपनी बात दूसरों के समक्ष रखते है, परन्तु ये दूसरों के ऊपर अपनी मर्जी नहीं थोपते । इनमे एकाग्रता की क्षमता अधिक होती है। जब ये किसी एक से बात कर रहे होते है तब भी इन्हें अपने आस पास का खबर रहता है। इन्हें झूठ व धोकादारी बिलकुल नही पसंद।
कमजोरियां / Weakness
ये लोग समय के पाबंध नहीं होते। इन्हें दुसरो के life में ज्यादा interest होता है । इनमे आलस होता है जिसे यह दुसरो से छिपाने की कोशिश करते है। ये थोड़े भुल्क्कर स्वभाव के भी होते है । पर अगर इन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो अपनी कमजोरियों