Name

सरिता नाम का अर्थ | Sarita Meaning in Hindi

दोस्तों क्या आप अपनी बच्ची का नाम सरिता रखने का सोच रहे है ? यदि हाँ, तो ये नाम रखने से पहले आप इस नाम का मतलब भी जान लें । निचे हमने आपको सरिता नाम का मतलब (meaning) तो बताया हीं है ,साथ हीं हमने इस नाम से जुडी कुछ और भी जानकारियां दी है जो शायद आपको पहले से नहीं पता हो । तो चलिए जानते है क्या होता है “सरिता” नाम का मतलब ।

Sarita Meaning and Information

Sarita (सरिता) नाम का Hindi meaning होता है नदी या फिर जल की धारा । आमतौर पर ये नाम हिन्दू घरो की लड़कियों का रखा जाता है । जी किसी का भी नाम सरिता होता है वे कुम्भ राशि की होती है और उनका शुभ नामांक यानि की Numerology 3 और 5 होता है । रत्न में “नीला पुखराज” और रुद्राक्ष में  सात मुख वाला रुद्राक्ष दोनों हीं शुभ होता है । आइये अब इनके अन्दर की खूबियाँ और खामियां को जानते है ।

  • नदी
  • जल की धारा
Name / नाम  Sarita / सरिता
Meaning / अर्थ नदी, नदी की प्रवाह, नदी की धारा
Origin / उत्पत्ति हिंदी
Rashi / राशि  कुम्भ
Numerology / नामांक  3, 5

स्वभाव / Behavior 

कहा जाता है की ज्यादातर कुम्भ राशि वाली लड़कियां संवेदनशील स्वभाव की होती है लेकिन कभी कभार इन्हें बहुत जोर का गुस्सा भी आता है। इसलिए इनके स्वभाव को समझ पाना कठिन होता है। इन्हें समाज में स्थापित किये गए विचारों और मान्यताओं का आंदोलन करना पसंद है। इस राशि की लड़कियां freedom पसंद करती है लेकिन ये भी बात सच है की ये डरपोक किस्म की होती है। इन्हें ये भी लगता है की अगर समाज के लोगों को अच्छे से रखना है तो समाज में क्रन्तिकारी बदलाव जरुरी है। हालाँकि इस राशि के लोगो के बहुत से दोस्त होते है लेकिन फिर भी ये ज्यादा किसी से अपना सम्बन्ध नहीं बढ़ाते।

शक्तियां / Strength

ये बहुत हीं बुद्धिमान होती है । ये किसी पर अपनी मर्जी नहीं थोपती और जरुरतमंदो की मदद भी करती है । इसलिए इस राशि की लड़कियां दिल से दयावान होती है । ये ना तो झूठ बोलना पसंद करती है ना हीं इसे झूठ सुनना पसंद है । धोखा देने वाले लोगो से ये ये दूर रहना पसंद करती है और खुद भी कभी किसी को धोखा नहीं देती ।

कमजोरियां / Weakness

इन्हें दुसरो की जीवन में तांक झाँक करने की आदत हो सकती है, जो की लोगो को पसंद नहीं आता ।  पर इसका मतलब यह नहीं है की इन नामों से हर लोगों की यही आदत होती है | इन्हें सुजन , गठिया , अस्थमा जैसे बिमारियों का सामना करना पर सकता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close